वाराणसी: पद्म विभूषण पंडित छन्नूलाल मिश्र की बड़ी बेटी संगीता मिश्र की कोरोना संक्रमित होने बाद मौत होने पर परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाया था. इसके बाद प्रशासन ने तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित की थी. अब इस पर सियासी रंग चढ़ने लगा है. बीजेपी के कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने शनिवार को मुलाकात कर छन्नूलाल मिश्रा से उच्च स्तरीय जांच कमेटी से जांच कराने की बात कही थी तो वहीं दूसरी तरफ रविवार को सपा का एक प्रतिनिधिमंडल एमएलसी आशुतोष सिन्हा के नेतृत्व में उनसे मिला. उन्होंने पूरी बात को विधान परिषद में उठाने की बात कही है.
छन्नूलाल मिश्र की पुत्री की मौत के मामले में हॉस्पिटल को क्लीन चिट हॉस्पिटल प्रशासन को क्लीन चिट
पद्म विभूषण पंडित छन्नूलाल मिश्र की बड़ी पुत्री का कोरोना वायरस होने के कारण मेडविन हॉस्पिटल में निधन हो गया था, जिस पर परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए सीसीटीवी फुटेज की मांग की थी. जिसके बाद प्रशासन ने पूरे मामले को लेकर एक जांच कमेटी गठित की जिसकी शनिवार रात रिपोर्ट आई है. जिसमें हॉस्पिटल प्रशासन को क्लीन चिट देते हुए पूरे मामले में बरी कर दिया गया है. जिसको लेकर पंडित छन्नूलाल मिश्रा एवं उनकी छोटी बेटी नम्रता मिश्रा ने हॉस्पिटल प्रशासन पर लापरवाही लगाते हुए सीसीटीवी फुटेज की मांग की थी.
सीएम-पीएम से करेंगे मुलाकात
पंडित छन्नूलाल मिश्र की बड़ी बेटी संगीता मिश्रा का कोरोना संक्रमित होने से 29-30 अप्रैल की देर रात निधन हो गया था. मौत के बाद से ही परिजन सीसीटीवी फुटेज की मांग कर रहे हैं. छन्नूलाल मिश्र ने बताया कि कमिश्नर डीएम हेमंत साहब से पूरे मामले को लेकर बातचीत हो रही थी, उन्होंने विश्वास दिलाया था कि निष्पक्ष जांच होगी पर जो रिपोर्ट आई है, उससे हम लोगों को एकदम मर्म आहत हो गए हैं. मिश्रा ने आगे बताया कि जिस रिपोर्ट को 2 दिन के अंदर देना चाहिए था, उसमें 22 दिन से ज्यादा का समय लगा दिया गया. उसके बाद आज क्लीन चिट दे दी गई. जिसको लेकर अब हम लोग पूरे मामले को सीएम योगी आदित्यनाथ एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर पूरी बातों को समझाने का प्रयास करेंगे.
छन्नूलाल की छोटी बेटी नम्रता मिश्रा ने बताया की जिस तरह से जांच रिपोर्ट आई है, उस तरह से हम लोगों को पूरा विश्वास नहीं था. हम लोगों से स्टेटमेंट लिया गया था. हम लोगों ने पूरी बातें रखी थीं पर यह बात पूरी जांच रिपोर्ट में कहीं भी नहीं है. हमारी बात सामने नहीं आई है. उन्होंने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलने का समय लिया गया है, उसके बाद प्रधानमंत्री जी से भी मिलकर बात को रखा जाएगा.