उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: रोडवेज कर्मचारियों ने किया चक्काजाम, जानिए क्यों - clash between roadways and local bus drivers

प्रशासन द्वारा डग्गामार वाहनों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के दौरान डग्गामार वाहनों और रोडवेज वाहनों के ड्राइवरों के बीच मारपीट हो गई. इसके बाद रोडवेज कर्मचारियों ने जीटी रोड पर चक्का जाम कर दिया.

बस चालकों ने जमकर हंगामे के बाद किया चक्काजाम.

By

Published : Jun 20, 2019, 5:57 PM IST

वाराणसी: डग्गामार वाहनों के खिलाफ वाराणसी में चल रहे अभियान में डग्गामार वाहनों और रोडवेज बसों के ड्राइवरों के बीच विवाद के बाद मारपीट हो गई. इस मारपीट में रोडवेज ड्राइवर घायल हो गया. इसके बाद नाराज रोडवेज कर्मचारियों ने जीटी रोड पर चक्काजाम कर दिया. चक्काजाम से यात्रियों को दिक्कत का सामना करना पड़ा, इसके चलते काफी संख्या में यात्री रोडवेज परिसर में बसों की कतारें देखकर वापस चले गए.

बस चालकों ने जमकर हंगामे के बाद किया चक्काजाम.

बस चालकों ने किया चक्का जाम

  • ऐसा पहली बार नहीं हुआ कि जब थाना सिगरा अंतर्गत रोडवेज और प्राइवेट गाड़ियों के ड्राइवरों में मारपीट हुई हो, बल्कि ये हमेशा से ऐसा होता आया है.
  • गुरुवार को प्रशासन द्वारा डग्गामार वाहनों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के दौरान डग्गामार वाहन का ड्राइवर रोडवेज ड्राइवर और कर्मचारियों से उलझ गया.
  • इसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट हो गई.
  • मारपीट के बाद कार्रवाई को लेकर रोडवेज यूनियन सड़क पर उतर गया और चक्काजाम कर दिया.
  • कर्मचारियों का आरोप है की रोडवेज पुलिस चौकी की मिलीभगत से डग्गामार वाहनों की संख्या बढ़ती जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details