वाराणसी:योगी सरकार के मंत्री सुरेश खन्ना ने जनपद में कांग्रेस पर जमकर तंज कसा. यूपी सरकार में नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना ने सोनिया गांधी को कांग्रेस का अध्यक्ष बनाए जाने पर कहा कि सालों पहले महात्मा गांधी ने यह बात कही थी कि कांग्रेस को खत्म कर देना चाहिए और कांग्रेस उन्हीं के बताए रास्ते पर चल रही है.
गांधी जी के बताए रास्ते पर चल रही है कांग्रेस: सुरेश खन्ना - city development minister suresh khanna
वाराणसी पहुंचे नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी परिवारवाद से ऊपर नहीं उठ सकती. कांग्रेस पार्टी समाप्त होने की कगार पर आ गई है.
नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना.
नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना का कांग्रेस पर तंज
- कांग्रेस पार्टी खत्म होने की कगार पर आ गई है.
- कांग्रेस परिवारवाद से ऊपर नहीं उठ सकती.
- कांग्रेस के पास न नेतृत्व बचा है और न ही क्षमता.
- यह भाजपा का युग है, जिसे देश ने भारी बहुमत से जिताया है.
- भाजपा जन आकांक्षाओं की पूर्ति लगातार कर रही है.
- आजम खान पर बोलते हुए सुरेश खन्ना ने कहा कि कानून अपने तरीके से काम करेगा और कानून से ऊपर कोई नहीं है.
- अनुच्छेद 370 पर मनोहर लाल खट्टर के बयान पर सुरेश खन्ना ने कहा कि भाजपा सकारात्मक सोच की पार्टी और पॉजिटिव बयानों को ही तूल देती है.
- भाजपा कश्मीर के लिए सकारात्मक विचारों के साथ काम करेगी.