उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अब बनारसी खुद बताएंगे कैसा हो हमारा बनारस, सिटिजन परसेप्शन सर्वे में भाग लेंगे 20,000 से ज्यादा लोग - सिटीजन परसेप्शन सर्वे

बनारस कैसा हो इसके लिए ईज ऑफ लिविंग इंडेक्स के लिए मिनिस्ट्री ऑफ हाउसिंग एंड अर्बन अफेयर्स की ओर से सिटिजन परसेप्शन सर्वे कराया(Citizen Perception Survey) जा रहा है. इसमे आपको अपने शहर में कौन-कौन सी सुविधाओं की आवश्यकता है, ये बताना होगा.

सिटिजन परसेप्शन सर्वे
सिटिजन परसेप्शन सर्वे

By

Published : Nov 24, 2022, 10:58 PM IST

वाराणसी:बनारस को और बेहतर बनाने की कवायद शुरू हो गई है. इसके लिए अपने शहर के विकास की रूपरेखा वाराणसी के लोग खुद तय करेंगे. काशी वासियों को अपने शहर में कैसी सुविधाएं चाहिए वे खुद बताएंगे. इसके लिए सरकार जनता से फीडबैक मांग रही है. ईज ऑफ लिविंग इंडेक्स के लिए मिनिस्ट्री ऑफ हाउसिंग एंड अर्बन अफेयर्स की ओर से सिटीजन परसेप्शन सर्वे कराया जा रहा है. इसमे आपको अपने शहर में कौन-कौन सी सुविधाओं की आवश्यकता है, ये बताना होगा. इससे बनारसियों के जीवन स्तर में सुधार हो सकेगा. नागरिक धारणा सर्वेक्षण सिटीजन परसेप्शन सर्वे (सीपीएस) ईज ऑफ लिविंग इंडेक्स का ही हिस्सा है.

मिनिस्ट्री का सर्वे
बीजेपी डबल इंजन की सरकार पूर्वांचल में विकास के कामों से लोगो की जिंदगी में बदलाव ला रही है. उत्तर प्रदेश में 2017 से योगी सरकार के आने के बाद से प्रदेश के हर क्षेत्र में विकास की रफ़्तार तेज हो गई है. सरकार मिनिस्ट्री ऑफ़ हाउसिंग एंड अर्बन अफेयर्स की और से काशी की जनता से जानना चाहती है कि उसे अपने जीवन की गुणवत्ता और शहरी विकास के विभिन्न पहलुओं के लिए किन-किन चीजों की आवश्यकता है. सर्वे में वाराणसी की अनुमानित जनसंख्या का 1 प्रतिशत यानी करीब 20 हज़ार नागरिक शामिल होंगे.
मिनिस्ट्री का सर्वे
शहर के नागरिक https://eol2022.org पर भाग लेकर अपनी राय दे सकते हैं. इसके लिए स्मार्ट सिटी शहर में स्थानीय बोलचाल की भाषा में होर्डिंग लगाएगा, जिसपर लगे क्यूआर कोड को स्कैन करके भी सर्वे में भाग लिया जा सकता है. बशर्ते आप वाराणसी में पिछले 6 महीने से रह रहे हों. सर्वे 20 दिसंबर 2022 तक चलेगा.
मिनिस्ट्री का सर्वे
सरकार 20 हज़ार लोगों की नब्ज टटोल कर शहर की पूरी जनसंख्या का मिज़ाज का पता करके आगे की विकास की रुपरेखा तय करेगी. इससे आम लोगों का जीवन सरल और गुणवत्तापूर्ण होगा. सर्वे में शिक्षा, मनोरंजन, यातायात, बिजली, प्रदूषण, स्वच्छता, चिकित्सा, रोजगार के अवसर पेयजल आदि से सम्बंधित प्रश्न होंगे. मौजूदा सुविधाओं से सम्बन्धित प्रश्नों को 1 से 5 तक के अंकों को देकर मूल्यांकन करना है. एक विकल्प ''कोई राय नहीं'' का भी है. इसके अलावा अन्य प्रश्न भी हैं.
मिनिस्ट्री का सर्वे

ABOUT THE AUTHOR

...view details