वाराणसी:बनारस को और बेहतर बनाने की कवायद शुरू हो गई है. इसके लिए अपने शहर के विकास की रूपरेखा वाराणसी के लोग खुद तय करेंगे. काशी वासियों को अपने शहर में कैसी सुविधाएं चाहिए वे खुद बताएंगे. इसके लिए सरकार जनता से फीडबैक मांग रही है. ईज ऑफ लिविंग इंडेक्स के लिए मिनिस्ट्री ऑफ हाउसिंग एंड अर्बन अफेयर्स की ओर से सिटीजन परसेप्शन सर्वे कराया जा रहा है. इसमे आपको अपने शहर में कौन-कौन सी सुविधाओं की आवश्यकता है, ये बताना होगा. इससे बनारसियों के जीवन स्तर में सुधार हो सकेगा. नागरिक धारणा सर्वेक्षण सिटीजन परसेप्शन सर्वे (सीपीएस) ईज ऑफ लिविंग इंडेक्स का ही हिस्सा है.
अब बनारसी खुद बताएंगे कैसा हो हमारा बनारस, सिटिजन परसेप्शन सर्वे में भाग लेंगे 20,000 से ज्यादा लोग - सिटीजन परसेप्शन सर्वे
बनारस कैसा हो इसके लिए ईज ऑफ लिविंग इंडेक्स के लिए मिनिस्ट्री ऑफ हाउसिंग एंड अर्बन अफेयर्स की ओर से सिटिजन परसेप्शन सर्वे कराया(Citizen Perception Survey) जा रहा है. इसमे आपको अपने शहर में कौन-कौन सी सुविधाओं की आवश्यकता है, ये बताना होगा.
सिटिजन परसेप्शन सर्वे