वाराणसी: चोलापुर थाना क्षेत्र में चोरी की जिन घटनाओं को लेकर चोरों ने पुलिस के नाक में दम कर रखा था, आखिरकार चोलापुर पुलिस ने उनमें से कई घटनाओं का खुलासा किया है. सोमवार की शाम को चोरी की अलग-अलग घटनाओं में लिप्त दो चोरों को गिरफ्तार किया गया.
चोलापुर पुलिस ने 2 चोरों को किया गिरफ्तार, बाइक समेत नकदी बरामद
वाराणसी जिले के चोलापुर थाना क्षेत्र के गोसाईपुर छोटा स्थित बागेश्वर ब्रम्ह बाबा मंदिर के पास से पुलिस ने सोमवार की शाम दो चोरों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की. दोनों चोरों के पास से पुलिस ने चोरी की बाइक समेत नकदी बरामद कर मंगलवार को उन्हें जेल भेज दिया.
दरअसल, चोलापुर थाना क्षेत्र के गोसाईपुर चौकी इलाके में बीते कुछ दिनों से चोर सक्रिय हो गए थे. चोरी की अलग-अलग घटनाओं में कुल दो चोरों को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से चोरी की बाइक और नकदी भी बरामद हुई है. चोलापुर थानाध्यक्ष महेश कुमार सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर गोसाईपुर चौकी क्षेत्र के बाघेश्वर ब्रम्ह बाबा मंदिर के पास से मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को पकड़ा गया.
पूछताछ के दौरान उनकी पहचान करन पटेल पुत्र छोटेलाल पटेल और मनोज यादव पुत्र मोतीलाल यादव निवासी नेहिया के रूप में हुई, जिनके पास से 3,900 रुपये नकद और एक चोरी की बाइक बरामद हुई. थानाध्यक्ष महेश कुमार सिंह ने बताया कि कड़ाई से पूछताछ करने पर दोनों अभियुक्तों ने पलहीपट्टी स्थित शराब ठेका, पलहीपट्टी गांव से भैंस की चोरी और नेहिया गांव से बाइक की चोरी करना कबूल किया. चोलापुर थाने में आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया.