वाराणसीः जनपद में लगातार चौथी बार सीएचसी चोलापुर को प्रदेश स्तरीय कायाकल्प पुरस्कार से नवाजा गया है. यह पुरस्कार स्वास्थ्य केंद्रों पर स्वच्छता, अन्य मूलभूत सुविधाओं व कायाकल्प की कसौटी पर खरा उतरने के लिए प्रदान किया जाता है. स्वास्थ्य केंद्रों पर स्वच्छता व अन्य मूलभूत सुविधाओं में बढ़ोत्तरी हेतु लागू कायाकल्प अवार्ड योजना के तहत इस वर्ष भी सीएचसी चोलापुर का प्रदेश में ग्यारहवां स्थान आया है.
चोलापुर सीएचसी में खुशी की लहर
लगातार चौथी बार सीएचसी चोलापुर को कायाकल्प पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. वहीं पुरस्कार मिलने की घोषणा होते ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोलापुर में हर्ष की लहर दौड़ पड़ी है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्य करने वाले कर्मचारियों का कहना है कि लगातार चार बार अवॉर्ड दर्शाता है कि चोलापुर सीएचसी मरीजों की सेहत के साथ-साथ अपने में विकास और सुधार के लिए गंभीर है.