उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: वाराणसी में चिरईगांव ने की पदाधिकारियों की घोषणा - त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर यूपी के वाराणसी में चिरईगांव ने अपने पदाधिकारियों की घोषणा कर दी. इस दौरान सपा ब्लाक अध्यक्ष प्यारेलाल यादव और जिला महासचिव आनंद मौर्य ने मनोनीत सभी पदाधिकारियों को मनोनयन पत्र सौंपा.

सपा कार्यकर्ता.
सपा कार्यकर्ता.

By

Published : Feb 13, 2021, 2:24 PM IST

वाराणसी: जिले के चिरईगांव आगामी त्रिस्तरीय पंचायत और विधानसभा चुनाव की तैयारियों को देखते हुए शुक्रवार को सपा ब्लाक कमेटी चिरईगांव ने भी अपने पदाधिकारियों की घोषणा कर दी. इसी तरह शिवपुर विधानसभा के चालीस सेक्टर प्रभारियों का माला पहनाकर स्वागत भी किया गया.

गोपालपुर (कमौली) स्थित मैदान में सपा पार्टी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आनंद मौर्य ने कहा कि वर्तमान सरकार हर मोर्चे पर विफल है. सत्ता से बाहर रहते हुए भी सपा जनहित के मुद्दों को लेकर मुखर रही है, जिसका लाभ आगामी चुनाव में मिलेगा. इस दौरान सपा ब्लाक अध्यक्ष प्यारेलाल यादव और जिला महासचिव आनंद मौर्य ने मनोनीत सभी पदाधिकारियों को मनोनयन पत्र सौंपा. इस अवसर पर संजय यादव, संजय मिश्र, पूजा पाल, बद्रीनारायण आदि सपा नेता उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details