वाराणसी : कोरोना महामारी ने वर्षों से चली आ रही शिक्षा की परंपरागत पद्धति को बदल दिया. जिसके कारण ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर शिक्षा का विकास तेजी से हो रहा है. इसी क्रम में बदलते परिवेश को देखते हुए बेसिक शिक्षा विभाग भी अब ऑनलाइन प्लेटफॉर्म को और बेहतर बनाने में जुट गया है. इसके तहत विभाग ने पाठ्य पुस्तकों का वीडियो बनाकर पर अपलोड कराने का निर्णय लिया है. इससे बच्चों को ऑनलाइन पढ़ने में और सुविधा मिल सकेगी.
इसे भी पढ़ें-फर्रुखाबाद: नशेडी पति ने चक्की के पाट से सिर कुचल कर की पत्नी की हत्या
वीडियो के माध्यम से किया जाएगा किताब प्रस्तुत
बेसिक शिक्षा विभाग ने परिषदीय विद्यालयों के बच्चों को घर पर ही बेहतर शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से कक्षा चार के अंग्रेजी की पुस्तक रेनबो का वीडियो बनाने की जिम्मेदारी जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान को सौंपी है. डायट 17 पाठों का 51 वीडियो तैयार करने में जुटा हुआ है. एक वीडियो अधिकतम 4 से 5 मिनट का बनाया जा रहा है. डायट प्राचार्य उमेश कुमार शुक्ला ने बताया कि जिले के 20 शिक्षकों को अंग्रेजी पुस्तक का वीडियो बनाने की जिम्मेदारी दी गई है. यह सभी लोग 4 से 5 मिनट का अलग-अलग वीडियो तैयार कर रहे हैं. इससे पुस्तक के पाठ को समेटा जा सकेगा. साथ ही विद्यार्थियों तक आसानी से सुविधाएं पहुंचाई जा सकेंगी.