वाराणसी:कोरोना महामारी के इस दौर में डॉक्टर, पुलिसकर्मी और सफाईकर्मी दिन रात ड्यूटी कर लोगों की सेवा में लगे हुए हैं. ऐसे कोरोना योद्धाओं को हर कोई सम्मानित कर रहा है. इसी क्रम में रविवार को जिले में 14 दिन क्वारंटाइन की अवधि पूरी कर वापस आए कोरोना योद्धा का भव्य स्वागत किया गया.
कोरोना योद्धा का भव्य स्वागत
कोरोना संक्रमितों के संपर्क में रहने वाले पंडित दीनदयाल उपाध्याय जिला अस्पताल के वरिष्ठ लैब टेक्नीशियन डॉक्टर निरंजन श्रीवास्तव अपनी सेवाओं को देने के बाद सरकारी आदेश पर 14 दिन तक क्वारंटाइन थे. उनकी जांच रिपोर्ट निगेटिव आने पर रविवार को उन्हें घर जाने की अनुमति मिली.