वाराणसी:केंद्र सरकार आधार को हर किसी की जिंदगी में शामिल करते हुए इसे सबसे महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट के रूप में आगे बढ़ा रही है. लेकिन अभी बहुत से ऐसे लोग हैं, जो आधार से वंचित हैं. शायद यही वजह है जब कोई सरकारी योजना का लाभ लेना होता है तो इस सरकारी पहचान पत्र की याद लोगों को आती है. ऐसा ही नजारा आज कल आधार केंद्रों पर देखने को मिल रहा है. वहीं, 15 से 18 वर्ष तक के छात्र-छात्राओं को कोरोना वैक्सीन लगाने से लेकर श्रम कार्ड के लिए भी आधार कार्ड की जरूरत है. लेकिन अभी भी कइयों के आधार कार्ड नहीं बने हैं. यही कारण है कि वाराणसी के आधार केंद्रों पर लोगों की लंबी कतारें देखने को मिल रही है.
वाराणसी में आधार केंद्र पर दिसंबर के बाद एक जनवरी से प्रतिदिन 500 से 600 की संख्या में एक सेंटर से आधार बनाए जा रहे हैं. हालात यह हैं कि सुबह 8 बजे से लेकर शाम को 6 बजे तक लोग लंबी-लंबी लाइनों में लगकर आधार बनवाने और उसे अपने बैंक खाते से लिंक करवाने के लिए परेशान दिखाई दे रहे हैं.
दरसअल सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए आधार जरूरी है. हाल ही में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की तरफ से 15 से 18 वर्ष तक के बच्चों को कोरोना की वैक्सीन लगाए जाने की घोषणा की जाने के बाद 3 जनवरी से जब इसकी शुरुआत हुई तो आधार की जरूरत वैक्सीन लगवाने वाले छात्र-छात्राओं को समझ में आ गई.
इसे भी पढ़ें - Up Election 2022 Schedule: जानिए, आपकी विधानसभा में कौन सी तारीख को होगा चुनाव