ETV Bharat Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना से जंग: वाराणसी के छात्र ने प्रधानमंत्री को भेजी अपनी गुल्लक, साइकिल के लिए जोड़े थे पैसे - कोरोना वायरस अपडेट खबर

प्रधानमंत्री के संबोधन से प्रभावित होकर बच्चे भी कोरोना के खिलाफ जंग में मदद करने के लिए आगे आ रहे हैं. इसी क्रम में वाराणसी के केंद्रीय विद्यालय बीएचयू कक्षा 5 के छात्र सम्यक ओझा ने अपना गुल्लक प्रधानमंत्री को भेजी है. छात्र ने बताया कि यह पैसा वह साइकिल खरीदने के लिए जुटा रहा था.

केंद्रीय विद्यालय बीएचयू के छात्र ने प्रधानमंत्री को भेजा अपना गुल्लक.
केंद्रीय विद्यालय बीएचयू के छात्र ने प्रधानमंत्री को भेजा अपना गुल्लक.
author img

By

Published : Apr 12, 2020, 6:16 PM IST

वाराणसी: कोरोना महामारी से जारी जंग में हर कोई अपने स्तर पर सहयोग दे रहा है. कोरोना वायरस से लडऩे के लिए लोग पूरी तरह एकजुट होते दिखने लगे हैं. इसमें लोग अपनी क्षमता के हिसाब से आर्थिक मदद करने के लिए भी आगे आ रहे हैं. इसी कड़ी में अब बच्चों ने भी अपनी गुल्लक भेंट करना शुरू कर दी है.

in article image
केंद्रीय विद्यालय बीएचयू के छात्र ने प्रधानमंत्री को भेजी अपनी गुल्लक.

प्रधानमंत्री के प्रति बच्चों का जो प्रेम है आज वह देखने को मिला. रविवार को केंद्रीय विद्यालय बीएचयू के कक्षा 5 के छात्र 9 वर्षीय सम्यक ओझा ने अपनी गुल्लक सीधे प्रधानमंत्री को भेज दी. छात्र ने एक पत्र के साथ ही गुल्लक भी पार्सल से डाक द्वारा प्रधानमंत्री आवास नई दिल्ली भेजी है.

केंद्रीय विद्यालय बीएचयू के छात्र ने प्रधानमंत्री को भेजी अपनी गुल्लक.

इसे भी पढ़ें-बनारस की गलियों में पुलिस की गश्त, बैठक करने वालों से कराई उठक-बैठक

सम्यक ओझा ने बताया कि यह पैसा वह अपनी गियर वाली साइकिल खरीदने के लिए जुटा रहा था, लेकिन देश पर आए हुए संकट को देखते हुए यह राशि प्रधानमंत्री जी को भेज दी है. प्रधानमंत्री जी उसका उपयोग करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details