उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: पीएम के राष्ट्रवाद से प्रेरित नन्ही मोदी समर्थक, आतंक के खात्मे की कर रही बात - pm modi nomination

वाराणसी में एक नन्ही बच्ची ने प्रधानमंत्री के लिए एक गीत गाकर अपील किया है कि उसे आतंक के खात्मे के लिए हथियार दिलाया जाए. इससे यह ज्ञात होता है कि पीएम के राष्ट्रवाद का मुद्दा हर किसी के परवान चढ़ रहा है.

नन्ही मोदी समर्थक

By

Published : Apr 26, 2019, 11:42 AM IST

वाराणसी : पुलवामा घटना और उसके बाद मोदी सरकार की ओर से किए गए सर्जिकल स्ट्राइक के बाद 2019 आम चुनाव की दिशा ही बदल गई है. बीजेपी ने राष्ट्रवाद को ही अपना प्रमुख मुद्दा बना लिया है. बीजेपी अपने हर भाषण में भारतीय सेना की शौर्य गाथा नहीं भूलती है, जिससे देश भर में राष्ट्रवाद की अलख जगी है. जिससे न सिर्फ युवा बल्कि बच्चे भी प्रभावित हो रहे है. सुनिए पीएम मोदी की नन्ही समर्थक के ये बोल.

वाराणसी: पीएम के राष्ट्रवाद से प्रेरित नन्ही मोदी समर्थक, आतंक के खात्मे की कर रही बात

आतंक के खात्मे के लिए आह्वान
'मोदी मुझे बंदूक दिला दो मै भी लड़ने जाऊंगी' गीत के माध्यम से नन्ही बच्ची ने सीमा पर बढ़े आतंक के बाद लड़ने की इच्छा जताई है कि पीएम मोदी उसे भी एक बंदूक दिला दें. ताकि वह सीमा की सुरक्षा में तैनात हो सके, भारत मां की रक्षा कर सके और दुश्मनों को मार भगाए. ऐसे में पीएम मोदी के राष्ट्रवाद का मुद्दा सिर्फ आम जनमानस पर ही नहीं बल्कि बच्चों के भी सिर चढ़ कर बोल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details