वाराणसी:रोहनिया क्षेत्र के दरेखूं गांव में कमरे में अंगीठी जलाकर सोना एक परिवार को भारी पड़ गया. बुधवार को दम घुटने के कारण दो साल के बच्चे की मौत हो गई. जबकि पति, पत्नी समेत पांच वर्षीय बच्चे की हालत नाजुक बताई जा रही है. जिनका इलाज जिला अस्पताल में जारी है. घटना की जानकारी लगते ही रोहनिया इंस्पेक्टर उपेंद्र पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए. साथ ही मासूम के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
रोहनिया इंस्पेक्टर उपेंद्र ने बताया कि जौनपुर के चंदवक का मूल निवासी राहुल कुमार रोहनिया के दरेखूं गांव (Darekhun village of Rohaniya) में किराए के मकान में परिवार के साथ रहता है. जो कि पिकअप चलाने का कार्य करता है. कड़ाके की ठंड से बचने के लिए बुधवार की रात राहुल कमरे में अंगीठी जलाकर परिवार संग सोया हुआ था. जब गुरुवार सुबह काफी देर तक राहुल का परिवार बाहर नहीं आया तो पड़ोसियों को शंका हुई. जिसपर उन्होंने राहुल के घर का दरवाजा खटखटाया. लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. इसके बाद पड़ोसियों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई.