वाराणसी: जिले के रामनगर थाना क्षेत्र स्थित सहित्यनाका मुहल्ले में लगी एक प्रदर्शनी में शाम को झूला झूलते समय एक 13 वर्षीय बालक झूले से नीचे गिर गया. हादसे में बालक के सिर पर गंभीर चोट लगने से उसकी मौत हो गई. घटना के बाद प्रदर्शनी के आयोजक भाग निकले. हादसे के बाद चक्का जाम कर लोगों ने 25 लाख रुपये मुआवजे की मांग की. इस दौरान पुलिस को भीड़ हटाने के लिए बल प्रयोग करना पड़ा.
रामनगर क्षेत्र स्थित साहित्यनाका पर एक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया था. जहां 13 वर्षीय बालक विशाल यादव अपने दोस्तों के साथ घुमने गया. इसी दौरान वह ब्रेक डॉउन नामक झूले पर झूला झूलने लगा. झूले पर सवार किशोरों का कहना था कि झूला जब पूरी स्पीड में था तभी विशाल उस पर खड़ा हो गया. अचानक खड़ा होने और स्पीड अधिक होने के कारण उसका संतुलन बिगड़ा और वह झूले से जमीन पर आ गिरा. गिरने से बालक को गंभीर चोट आई. तत्काल झूला बंद कराकर लोगों ने बालक को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.