वाराणसी: मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से वाराणसी के विकास कार्यों की समीक्षा की. आयुक्त सभागार में कमिश्नर दीपक अग्रवाल, जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा, उपाध्यक्ष विकास प्राधिकरण ईशा दुहन सहित विभिन्न विभाग के उच्चाधिकारियों ने सहभागिता की.
कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने जनपद में 10 लाख से अधिक लागत के निर्माण कार्यों के पूर्ण हो चुके व आगे किस-किस माह में पूर्ण होंगे और विलंब के कारणों की जानकारी दी. बैठक में महत्वपूर्ण परियोजनाओं की विभागवार उपयोगिता प्रमाण पत्र के भेजने, धनराशि अवमुक्त की स्थिति, पूर्ण हो चुकीं परियोजनाओं में मानव संसाधन, उपकरण, फर्नीचर आदि की स्थिति और शासन में स्वीकृति के लिए प्रस्तावित महत्वपूर्ण परियोजनाओं की समीक्षा हुई.