उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बनारस में होने वाले G20 सम्मेलन की तैयारियों को मुख्य सचिव ने परखा, अफसरों से ये कहा - काशी की ताजी खबर

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा काशी में जी20 की तैयारियों को परखने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने अफसरों को कई दिशा-निर्देश दिए. चलिए जानते हैं इस बारे में.

Etv bharat
Etv bharat

By

Published : Apr 6, 2023, 4:27 PM IST

वाराणसी: इस माह वाराणसी में होने वाले जी 20 सम्मेलन को लेकर सरकारी तौर पर तैयारियां तेज हो गई हैं. केंद्र सरकार के सचिव ने दो दिन पहले तैयारियों का जायजा लिया था. गुरुवार को उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गाशंकर जी-20 सम्मेलन की तैयारियों का जायजा लेने के लिए पहुंचे. उन्होंने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन करने के साथी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ड्रीम योजना का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कमिश्नरी में आयोजित बैठक में कहा कि बनारस को यह बड़ा मौका मिला है. पर्यटन और आने वाले दिनों में चीजों को और बेहतर करने के लिए इस पूरे मौके को इन कैश करने की जरूरत है.


सूचना विभाग की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने कमिश्नरी सभागार में जी 20 को लेकर हुई अब तक की तैयारियों को परखा तथा शेष कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने हेतु संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया.

नगर आयुक्त शिपु गिरी ने बताया कि जी-20 के लिए 6 प्रमुख रूट प्रस्तावित हैं, इसमें 10 प्रमुख विभागों की जिम्मेदारी है. मुख्य तैयारी विकास प्राधिकरण व नगर निगम के द्वारा की जा रही है. आगामी जी-20 के लिए 6 समितियां बनी हैं, जिनके बीच कार्यों का बंटवारा किया गया है. मुख्य सचिव ने निर्देशित किया है कि पेंटिंग लाइन बाई लाइन की जाए. बिजली के तार, डिवाइडर, रेलिंग आदि सभी कार्यों में तेजी लाई जाए. मुख्य सचिव की ओर से सेल्फी प्वाइंट बनाने का भी निर्देश दिया गया. इस पर नगर आयुक्त ने कहा कि सेल्फी प्वाइंट निर्माणाधीन है.

नगर आयुक्त ने बताया कि बाबतपुर से हरहुआ, हरहुआ से अतुलानंद चौराहा तक लगभग 60 फीसदी कार्य पूरे हो चुके हैं, जिसमें सीजनल प्लांटेशन, ग्रीनरी, पेंटिंग इत्यादि सम्मिलित हैं. मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने विद्यार्थियों के द्वारा की गयी तैयारियों के संबंध में बताया कि इनके द्वारा बनने वाली मानव श्रृंखला को लेकर विद्यालयों से बातचीत हो गई है इसके अलावा विद्यालयों में जी-20 से संबंधित क्विज, लेखन आदि प्रतियोगिता भी लगातार चल रही हैं. आगामी 9 अप्रैल को जी-20 साइक्लोथॉन का आयोजन भी हो रहा हैं।

मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने बिजली विभाग को निर्देश दिया कि शहर में पोल पर बचे तारों को हटाया जाए तथा जगह-जगह रखे गए ट्रांसफॉर्मर को भी सुन्दर रूप दिया जाए. उन्होंने लोक निर्माण विभाग के प्रांतीय खंड के अभियंता को निर्देशित करते हुए कहा जिस भी सड़कों का निर्माण या मरम्मत कार्य कराया जाए उसकी गुणवत्ता उच्च स्तरीय हो, जिस पर अभियंता द्वारा बताया गया कि 15 अप्रैल तक सभी कार्यों को करा लिया जाएगा. उन्होंने प्रमुख सचिव को भी 15 अप्रैल को भेजने को कहा ताकि वो प्रांतीय खंड के कार्यों को देख सकें.


विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष अभिषेक गोयल ने भवनों, फ्लाइओवर एवं मार्गों के दोनों तरफ के बाउंड्रीवाल पर फसाड व थीम पेंटिंग का कार्य, टीएफसी के पास सड़कों के कार्य, भवनों की पेंटिंग इत्यादि के बारे में जानकारी दी. पर्यटन व संस्कृति विभाग द्वारा भी अपनी तैयारियों के बाबत मुख्य सचिव को अवगत कराया गया. उन्होंने बनारस के बारे में कॉफी टेबल बुक बनाने हेतु निर्देशित करते हुए कहा कि उसे सभी डेलिगेट को दिया जाए तथा एक मैगजीन भी डिजिटल रूप में बनाई जाए. एडीएम प्रोटोकोल बच्चू सिंह द्वारा बताया गया कि लगभग 32 संस्थाओं ने कॉन्टेक्ट किया गया है. होटलों पर सुरक्षा के लिए व्यवस्था की गयी है तथा संपर्क अधिकारियों की ट्रेनिंग करा ली गयी है.

पुलिस विभाग द्वारा जी-20 के चिन्हित स्थलों पर की गयी सुरक्षा की पूरी जानकारी दी गयी. इस पर मुख्य सचिव ने कहा कि पुलिस का व्यवहार बहुत ही अच्छा एवं फ्रेंडली होना चाहिए, ताकि सभी को उत्तर प्रदेश पुलिस पर पूरा गर्व हो. उन्होंने अग्निशमन को किसी भी आपात स्थिति के लिये पूरी तरह से तैयार रहने पर विशेष जोर देते हुए कहा कि ईवेंट से पहले सभी तैयारियों को पूरी माकड्रिल कर ली जाए. एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा भी जी-20 के सम्बंध में की गयी तैयारियों के संबंध में मुख्य सचिव को अवगत कराया गया.

इससे पूर्व मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने जी 20 से सम्बन्धित मार्गों तथा कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान काशी विश्वनाथ मंदिर कारिडोर पहुंचे और बाबा विश्वनाथ का दर्शन पूजन किया. इसके पश्चात् गंगा से आने वाले मंदिर मार्ग सहित सभी स्थलों का निरीक्षण किया. श्री काशी विश्वनाथ मंदिर से गोलगड्डा सड़क देखते हुए कैंट रेलवे स्टेशन पहुंचे और वहां पर्यटन सूचना केन्द्र, टैक्सी स्टैंड, कैफेटेरिया व अन्य सुविधाओं की जानकारी ली.

ये भी पढ़ेंः मुस्लिम लड़कियों को साध्वी प्राची का ऑफर, कहा- हिंदू लड़कों से करें शादी, स्वर्ग बन जाएगी जिंदगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details