वाराणसीःमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 7 फरवरी को दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी आएंगे. कल देर शाम मुख्यमंत्री कार्यालय ने संभावित दौरे के बारे में वाराणसी डीएम कौशल राज को अवगत करा दिया गया है. जिलाधिकारी के मुताबिक सीएम समयानुसार हेलीकॉप्टर से पुलिस लाइन पहुंचेंगे. उसके बाद वहां से सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ विकास परियोजनाओं की समीक्षा बैठक करेंगे.
7 फरवरी को वाराणसी के दौरे पर रहेंगे सीएम योगी - varanasi news
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगामी 7 फरवरी से वाराणसी के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे. सीएम यहां चल रहे विकास का कार्यों की जमीनी हकीकत देखेंगे. इसके अलावा सर्किट हाउस में अधिकारियों संग मीटिंग करेंगे. इसके बाद सीएम यहां से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के कार्योंं का निरीक्षण करने निकल सकते हैं.
7 फरवरी को वाराणसी दौरे पर रहेंगे सीएम योगी
वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ विभिन्न निर्माणाधीन परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण भी कर सकते हैं. वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजन और कॉरिडोर का स्थलीय निरीक्षण भी कर सकते हैं. रात्रि विश्राम के बाद 8 फरवरी को पार्टी पदाधिकारियों से मुलाकात के बाद वह गाजीपुर, आजमगढ़ जिले का दौरा कर पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के कार्यों का निरीक्षण भी करेंगे.