उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का सीएम ने लिया जायजा, राहत सामग्री का भी करेंगे वितरण - varanasi today news

सीएम योगी ने शुक्रवार को पीएम के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लिया. इसके बाद सीएम एनडीआरएफ के साथ अन्य प्रभावित इलाकों का निरीक्षण करेंगे.

सीएम योगी ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का लिया जायजा

By

Published : Sep 20, 2019, 7:54 PM IST

वाराणसी:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को गंगा वरूणा के तूफान को देखते हुये बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेने पीएम के संसदीय क्षेत्र पहुंचे. सबसे पहले उन्होंने हवाई सर्वेक्षण किया. इसके बाद सीएम योगी सीधे अस्सी घाट पहुंचे, जहां पर एनडीआरएफ के साथ गंगा में पानी बढ़ने की वजह से प्रभावित इलाकों का निरीक्षण करने निकले हैं.

सीएम योगी ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का लिया जायजा.

इसे भी पढ़ें :- वाराणसी में जारी है बाढ़ का कहर, आज सीएम योगी करेंगे प्रभावित क्षेत्रों का दौरा

बाढ़ प्रभावित इलाकों का सीएम योगी ने लिया जायजा
वाराणसी में गंगा अपने खतरे के निशान से काफी ऊपर बह रही है. गंगा का वर्तमान जलस्तर आज 71.64 मीटर रिकॉर्ड किया गया है. जो खतरे के निशान 71.26 से लगभग 40 सेंटीमीटर ऊपर है. गंगा की लगातार बढ़ने की वजह से इसकी सहायक नदी वरुणा का जलस्तर भी तेजी से बढ़ रहा है. हालात यह हैं कि वरुणा गंगा से ज्यादा तबाही मचा रही है.

इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा लेने के लिए आज वाराणसी पहुंचे हैं. सीएम ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का निरीक्षण करने के बाद गौरीशंकर गोयनका संस्कृत महाविद्यालय में बनाये गये बाढ़ राहत शिविर में राहत सामग्री भी वितरित करेंगे और फिर लखनऊ के लिये रवाना होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details