वाराणसीःमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) पीएम मोदी के प्रस्तावित दौरे की तैयारियों का जायजा लेने सोमवार को दोपहर बाद वाराणसी पहुंचेंगे. अपने दो दिवसीय दौरे पर मुख्यमंत्री शहर में चल रहे विकास कार्यों का जायजा लेंगे. इसके साथ ही कोरोना को लेकर विभाग द्वारा की जा रही व्यवस्थाओं को भी देखेंगे.
मल्टी लेवल पार्किंग और प्राइमरी स्कूल का करेंगे उद्घाटन
सीएम योगी आगामी दिनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के प्रस्तावित दरों की तैयारियों को देखने के लिए वाराणसी का दौरा करने पहुंच रहे हैं. प्रभारी जिलाधिकारी मधुसूदन हुलगी ने बताया कि अभी प्रोटोकॉल प्राप्त नहीं हुआ है. लेकिन सीएम के प्रस्तावित दौरे को देखते हुए सभी विभागों को तैयारियों करने का निर्देश दे दिया गया है. अपने दौरे के दौरान सीएम सभी परियोजनाओ की जानकारी लेने के साथ-साथ गोदौलिया मल्टी लेवल पार्किंग और मछोदरी प्राइमरी स्कूल का उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही राजघाट नगर निगम स्कूल को लेकर चलने वाले अपग्रेडेशन योजना का भी शिलान्यास करेंगे.
तैयारियों में जुटे अधिकारी
सीएम दौरे के मद्देनजर सभी विभाग के अधिकारी तैयारियों में जुटे हुए हैं. स्वास्थ्य विभाग सभी अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्र पर होने वाले कार्यों का ब्यौरा जुटाने में लगा हुआ है. जिससे मुख्यमंत्री के सामने प्रेजेंटेशन के जरिए व्यवस्थाओं को बताया जा सके.
दो दिवसीय दौरे पर वाराणासी आएंगे सीएम योगी, विकास कार्यों का जायजा लेंगे - CM Yogi will inspect development works in Varanasi
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) सोमवार को दोपहर बाद वाराणसी पहुंचेंगे. इस दौरान सीएम शहर में चल रहे विकास कार्यों का जायजा लेंगे.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
इसे भी पढ़ें-पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के रूप में ली शपथ, सीएम योगी ने दी बधाई
बीते पौने दो महीने में सीएम का चौथा दौरा
बता दें कि लगभग पौने दो महीने में ये सीएम योगी का वाराणसी में चौथा दौरा है. इसके पहले बीते महीने में सीएम तीन बार वाराणसी आ चुके हैं.अपने दौरे के दौरान वह कोरोना महामारी से संबंधित तैयारियों का जायजा लेने के साथ ही विकास कार्यों का भी निरीक्षण किये हैं.