उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

CM योगी का 2 दिवसीय काशी दौरा आज, रैन बसेरों का कर सकते हैं निरीक्षण - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का दो दिवसीय वाराणसी दौरा

मुख्यमंत्री योगी दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को वाराणसी पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री अधिकारियों के साथ वाराणसी में चल रहे तमाम विकास कार्यों को लेकर बैठक और निरीक्षण करेंगे. इसके बाद सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे और कल सुबह लगभग 9:00 बजे गोरखपुर के लिए रवाना हो जाएंगे.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

By

Published : Dec 27, 2019, 9:47 AM IST

वाराणसी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार शाम वाराणसी पहुंचेंगे. जानकारी के मुताबिक सीएम योगी शाम लगभग 6:30 पर वाराणसी पहुंचेंगे. इस दौरान वाराणसी पुलिस लाइन से सीधे सर्किट हाउस के लिए रवाना होंगे, जहां पर वह अधिकारियों के साथ वाराणसी में चल रहे तमाम विकास कार्यों के बाबत समीक्षा बैठक करेंगे.

प्रारंभिक प्रोटोकॉल के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेगे. उसके बाद भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री श्री काशी विश्वनाथ मंदिर दर्शन करने के लिए भी जा सकते हैं.

इसे भी पढ़ें- महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के हॉस्टल में खाने की अनियमितता को लेकर भड़के छात्र

उत्तर भारत में पड़ रही जबरदस्त ठंड को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को लखनऊ में रैन बसेरों का औचक निरीक्षण किया था. माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में भी मुख्यमंत्री शुक्रवार रात को रैन बसेरों की पड़ताल कर सकते हैं, जिसे लेकर एक दिन पहले ही अधिकारियों ने रैन बसेरों की जांच-पड़ताल कर सारी चीजें दुरुस्त होने का दावा किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details