वाराणसी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार शाम वाराणसी पहुंचेंगे. जानकारी के मुताबिक सीएम योगी शाम लगभग 6:30 पर वाराणसी पहुंचेंगे. इस दौरान वाराणसी पुलिस लाइन से सीधे सर्किट हाउस के लिए रवाना होंगे, जहां पर वह अधिकारियों के साथ वाराणसी में चल रहे तमाम विकास कार्यों के बाबत समीक्षा बैठक करेंगे.
प्रारंभिक प्रोटोकॉल के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेगे. उसके बाद भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री श्री काशी विश्वनाथ मंदिर दर्शन करने के लिए भी जा सकते हैं.