वाराणसी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे थे. यहां पर गुरुवार रात को उन्होंने जहां स्थलीय निरीक्षण कर विकास कार्यों का जायजा लिया और अधिकारियों के साथ कानून और विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की.
मीडिया से बातचीत करते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ. NDRF और SDRF के कार्यों को सराहा
वहीं शुक्रवार सुबह अचानक से उन्होंने गंगा में आई बाढ़ को देखते हुए बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने छह लोगों को बाढ़ राहत सामग्री भी वितरित की और प्रदेश में अन्य जिलों में आई बाढ़ को दृष्टिगत रखते हुए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम के तरह से किए जा रहे कार्यों की सराहना की.
पीड़ितों को बांटी राहत सामाग्री
सीएम योगी ने वाराणसी के राजघाट से पुरानापुल तक नाव से गंगा में दौरा करने के बाद वापस राजघाट पहुंचकर बाढ़ पीड़ित छह लोगों को राहत सामग्री बांटी. राजघाट पर स्थित बाबू जगजीवन राम द्वारा स्थापित रविदास मंदिर में दर्शन-पूजन भी किया और रविदास जी और बाबू जगजीवन राम की मूर्तियों पर माल्यार्पण कर आशीर्वाद लिया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने मंदिर के विजिटर बुक में संदेश भी लिखा.
विकास के पथ पर आगे बढ़ रही है काशी
सीएम योगी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि वाराणसी विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है. सूबे में बाढ़ प्रभावित इलाकों के लिए मुक्कमल व्यवस्था की गई है. उन्होंने कहा कि काशी में वरुणा और गंगा के बढ़ने की वजह से जो भी बाढ़ प्रभावित इलाके हैं, वहां पर लोगों को पर्याप्त सुविधाएं दी जा रही हैं, ताकि उनको परेशानी न हो. उन्होंने कहा कि काशी नए कलेवर के साथ अब लोगों के सामने आ रहा है और यहां विकास कार्य काफी अच्छे से चल रहे हैं.