आजमगढ़/वाराणसी:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को आजमगढ़ आईटीआई मैदान में 143 करोड़ की 50 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करने पहुंचे. सीएम पद्म विभूषण पंडित छन्नूलाल मिश्र के पैतृक गांव हरिहरपुर भी जाएंगे. हरिहरपुर को सांस्कृतिक केंद्र के रूप में विकसित करने की योजना है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हेलीकॉप्टर पुलिस लाइन मैदान में 11.45 बजे लैंड किया. वहां गार्ड ऑफ ऑनर के बाद सड़क मार्ग से आईटीआई मैदान पहुंचे. वहां 143 करोड़ की 50 परियोजना का शिलान्यास व लोकार्पण किया. इस दौरान आयोजित सभा को सीएम ने भारत माता की जयकार से संबोधित किया. उन्होेंने लोकसभा उपचुनाव में जीत दिलाने के लिए आभार जताया.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इससे आजमगढ़ की पहचान बढ़ी है. धन्यवाद देने आया हूं. आपने वोट के रूप में ऋण दिया था, उसे उतारने आया हूं. सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आजमगढ़ विकास के पाठ पर अग्रसर होने वाला जिला है. आजमगढ़ की पहचान बढ़ी है. आजमगढ़ के नौजवानों के सामने पहचान का संकट होता था. उसे रहने को होटल, रूम इत्यादि नहीं मिलते थे. पीएम का एक भारत श्रेष्ठ भारत का कल्पना कामयाब हो रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि विकास कार्यों में अब कोई देरी नहीं होगी. आजमगढ़ की पहचान बदली है.
सीएम योगी आजमगढ़ के बाद वाराणसी पहुंचेंगे. 7 जुलाई के बाद एक महीने के अंदर में यह उनका दूसरा दौरा होने जा रहा है. 7 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ और उसके 2 दिन पहले भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी आ चुके हैं. एक महीने के अंदर में मुख्यमंत्री का दौरा बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि बारिश के मौसम में मुख्यमंत्री बनारस की सड़कों से लेकर अन्य निर्माण कार्यों की हकीकत को भी अपने स्तर पर जांचेंगे और मंडलीय समीक्षा बैठक करेंगे.