उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी दौरे पर सीएम योगी : PM MODI के काशी आगमन की तैयारियों का लिया जायजा, इस पुराने भरोसेमंद करीबी के पहुंचे घर - सर्किट हाउस सभागार

वाराणसी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने गुरुवार को सर्किट हाउस सभागार में पीएम मोदी के वाराणसी (PM Modi visit to Varanasi) दौरे व काशी तमिल संगमम कार्यक्रम की तैयारी की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने सभी तैयारियां युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर शीघ्र पूर्ण कराए जाने का निर्देश दिया.

वाराणसी दौरे पर सीएम योगी
वाराणसी दौरे पर सीएम योगी

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 14, 2023, 10:49 PM IST

वाराणसी : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय वाराणसी दौरे के दौरान गुरुवार को सर्किट हाउस सभागार में प्रधानमंत्री के आगामी 17-18 दिसंबर को वाराणसी दौरे व काशी तमिल संगमम कार्यक्रम की तैयारी की समीक्षा की. कार्यक्रम स्थलों पर सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम सुनिश्चित कराए जाने के साथ ही आवश्यक सभी तैयारियां युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर शीघ्र पूर्ण कराए जाने का निर्देश दिया.

वाराणसी दौरे पर सीएम योगी

रूट डायवर्जन किए जाने का निर्देश

उन्होंने कार्यक्रम के दौरान जन सामान्य को सुगम यातायात व्यवस्था सुनिश्चित कराए जाने के लिए बेहतर ट्रैफिक व्यवस्था के साथ ही रूट डायवर्जन किए जाने का निर्देश दिया, जिससे सामान्य को बेहतर सुविधा उपलब्ध हो सके, वहीं सिक्किम के राज्यपाल डॉ लक्ष्मण आचार्य ने सर्किट हाउस में मुख्यमंत्री से औपचारिक मुलाकात की. वाराणसी में ही मौजूद सिक्किम के राज्यपाल ने सीएम योगी के साथ उत्तर प्रदेश और सिक्किम के बीच पर्यटन और अन्य दृष्टि से चीजों को बेहतर करने पर भी चर्चा की है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री के आगमन के मद्देनजर सभी तैयारियों को पूरी तन्मयता से करने के लिए निर्देशित किया. उन्होंने प्रधानमंत्री के आगमन के मद्देनजर शहर मे समुचित स्वच्छता व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने पर विशेष जोर दिया. उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों को स्वच्छता अभियान से जुड़ने के लिए प्रेरित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि 'शहर में कहीं भी गंदगी न रहने पाये इसका विशेष ध्यान दिया जाए.'

सिक्किम के राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार भेंट की


सुरक्षा व्यवस्था व सेफ सिटी के बारे में ली जानकारी

उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था तथा सेफ सिटी के बारे में भी जानकारी ली. जिस पर पुलिस कमिश्नर ने बताया कि लगभग 24000 सीसीटीवी कैमरे लग चुके हैं. मुख्यमंत्री ने सुरक्षा व्यवस्था तथा ट्रैफिक पर विशेष ध्यान देने का निर्देश देते हुए सड़कों को गड्ढामुक्त करने के लिए भी निर्देशित किया. उन्होंने कहा कि 'सभी तैयारियां युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर समय से पूर्ण करें. मुख्यमंत्री ने कहा कि विकसित भारत यात्रा में अधिक से अधिक लोगों की जनभागीदारी सुनिश्चित हो, ताकि शासन की योजनाओं की जानकारी जरूरतमंद तक जरूर पहुंच सके. उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों को विकसित भारत यात्रा से जुड़ने का निर्देश दिया. मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री के आगमन के मद्देनजर नगर निगम को पूरे शहर में विशेष स्वच्छता अभियान चलाने के लिए भी निर्देशित किया. जिस पर महापौर अशोक तिवारी ने बताया कि 'सभी 100 वार्डों में व्यापक सफाई अभियान चलाया जा रहा है.'

वाराणसी दौरे पर सीएम योगी


जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करने के लिए किया निर्देशित

मुख्यमंत्री ने विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष को मकानों के नक्शे से जुड़ी समस्याओं को सुलझाने के लिए भी निर्देशित किया. वीसी वीडीए पुलकित गर्ग ने बताया कि 'मानचित्र के लंबित प्रकरण शीघ्र ही निस्तारित कर दिए जाएंगे. उन्होंने महायोजना के लिए मंडलायुक्त तथा जिलाधिकारी को जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करने के लिए निर्देशित किया. मुख्यमंत्री ने सभी कार्यक्रम स्थलों पर पार्किंग की उचित व्यवस्था अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करने के लिए भी निर्देशित किया तथा सुरक्षा के सभी पुख्ता इंतजाम करने को भी कहा. मुख्यमंत्री ने सभा स्थल पर सभी आवश्यक तैयारी कराए जाने के लिए निर्देशित किया. मुख्यमंत्री ने एयरपोर्ट विस्तारीकरण की भी जानकारी ली जिस पर मंडलायुक्त ने बताया कि '20% भूमि का अधिग्रहण कर लिया गया है. उन्होंने विस्तारीकरण को और तेजी करने के लिए निर्देशित किया.'

सीएम योगी ने कोतवाल काल भैरव का दर्शन किया


कोतवाल काल भैरव का दर्शन किया

मुख्यमंत्री ने काशी तमिल संगमम के दौरान अतिथियों के लिए सभी समुचित व्यवस्था करने के साथ ही सर्दी के मौसम के दृष्टिगत समस्त आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित कराए जाने का निर्देश दिया. उन्होंने इस दौरान शहर में सुरक्षा के साथ ही यातायात व्यवस्था बेहतर रखे जाने के लिए निर्देशित किया. मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने प्रधानमंत्री के आगमन के दौरान सभी संभावित स्थलों पर प्रशासन के द्वारा की गई तैयारियों की जानकारी प्रेजेंटेशन के माध्यम से मुख्यमंत्री के समक्ष रखी तथा जिलाधिकारी एस. राजलिंगम द्वारा तमिल संगमम के संबंध में की गई तैयारियों को पीपीटी के माध्यम से मुख्यमंत्री के समक्ष रखा गया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दौरान श्री काशी विश्वनाथ एवं काशी के कोतवाल काल भैरव का दर्शन पूजन भी किया. इससे पूर्व उन्होंने कटिंग मेमोरियल में आयोजित होने वाले प्रधानमंत्री के कार्यक्रम तथा नमो घाट पर आयोजित होने वाले काशी तमिल संगमम कार्यक्रम की तैयारी का स्थलीय निरीक्षण कर मौके पर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

अम्बरीष सिंह भोला से मिलने पहुंचे सीएम

प्रोटोकॉल बदलकर सीएम योगी पहुंचे अपने इस पुराने भरोसेमंद करीबी के घर, जानिए क्यों?

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को अपने दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी में हैं. सीएम योगी प्रधानमंत्री मोदी के आगामी 17 और 18 दिसंबर को वाराणसी दौरे की समीक्षा और तैयारी का जायजा लेने के लिए बनारस पहुंचे हैं. सीएम योगी ने गुरुवार को यहां आने के साथ ही जनसभा स्थल से लेकर काशी तमिल संगमम के आयोजन स्थल पर तैयारी को परखने और काशी विश्वनाथ मंदिर व काल भैरव मंदिर में पूजन भी किया. सीएम योगी के प्रोटोकॉल में दर्शन पूजन के बाद सर्किट हाउस में विश्राम का कार्यक्रम तय था, लेकिन इन सब से अलग सीएम योगी अपने उसे पुराने और भरोसेमंद करीबी नेता के घर पहुंचे जिसकी शादी एक दिन पहले ही संपन्न हुई है.

अम्बरीष सिंह भोला से मिलने पहुंचे सीएम

अम्बरीष सिंह भोला से मिलने पहुंचे सीएम

दरअसल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हिंदू युवा वाहिनी के जरिए सनातन धर्म को मजबूत करने के लिए संगठन को आगे बढ़ाने पर हमेशा से जोर देते रहे हैं और इसी संगठन को उत्तर प्रदेश समेत वाराणसी मंडल में मजबूती दिलाने वाले योगी के करीबी और वाराणसी विकास प्राधिकरण के वर्तमान समय में मानद सदस्य के रूप में काम कर रहे अम्बरीष सिंह भोला से मिलने पियरी स्थित उनके आवास पर सीएम योगी पहुंचे थे. दरसअल, अम्बरीष सिंह भोला का विवाह बुधवार को ही संपन्न हुआ था. इस विवाह कार्यक्रम में सीएम योगी को शामिल होने आना था, लेकिन वह कल नहीं आ पाए थे. इसलिए जब आज वह काशी आए तो उन्होंने अपने प्रोटोकॉल में बदलाव करते हुए अम्बरीष के आवास पर जाने के लिए कहा इसके बाद महकमा फास्ट हो गया. अचानक से सीएम का काफिला अम्बरीष के घर के बाहर रुका और अम्बरीष सिंह भोला ने सीएम योगी का स्वागत किया. इस दौरान नवदंपति ने सीएम योगी से आशीर्वाद भी लिया और सीएम योगी जैसे ही अम्बरीष के घर के बाहर निकले लोगों ने हर हर महादेव के जय घोष के साथ कम का स्वागत भी किया.

अम्बरीष सिंह भोला से मिलने पहुंचे सीएम
अम्बरीष सिंह भोला से मिलने पहुंचे सीएम

पहले भी सीएम भोला के घर जा चुके हैं सीएम

बता दें कि हिंदू युवा वाहिनी को मजबूत करने के उद्देश्य से सीएम योगी के टीम के सक्रिय सदस्यों के रूप में अम्बरीष सिंह भोला की पहचान हमेशा से रही है. अम्बरीष लंबे वक्त से सीएम योगी के इस संगठन को मजबूती देने के लिए काशी क्षेत्र समेत उत्तर प्रदेश में लोगों को इससे जोड़ने के साथ ही सनातन धर्म से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर काफी सक्रिय भी नजर आते रहे हैं. यही वजह है कि सीएम योगी समय-समय पर अम्बरीष सिंह भोला के घर पहुंचने से नहीं हिचकते हैं. इसके पहले भी सीएम भोला के घर जा चुके हैं.

यह भी पढ़ें : सीएम योगी बोले- आजमगढ़ का हुआ भाग्योदय, अब आतंक के लिए नहीं संगीत के लिए जाना जाएगा

यह भी पढ़ें : सीएम योगी बोले- शिक्षित होने के साथ ज्ञानवान होना महत्वपूर्ण, परिश्रम का कोई विकल्प नहीं

ABOUT THE AUTHOR

...view details