उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: सीएम योगी का दौरा, कोविड 19 को लेकर की समीक्षा बैठक - वाराणसी में समीक्षा बैठक

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे. उन्होंने कोरोना महामारी को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की.

etv bharat
एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे सीएम योगी.

By

Published : Jul 26, 2020, 5:08 PM IST

Updated : Jul 27, 2020, 6:35 AM IST

वाराणसी:प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में रोजाना बढ़ोतरी हो रही है. प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को अपने एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे. कोरोना महामारी को लेकर मुख्यमंत्री ने काशी हिंदू विश्वविद्यालय के सेंटर ऑफिस में मंडल के सभी अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की.

एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे सीएम योगी.

गौरतलब है कि दो घंटे की समीक्षा बैठक में सीएम योगी कोरोना संक्रमण को लेकर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के द्वारा किए जा रहे कार्यों और मंडल की कानून व्यवस्था और विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे. इस दौरान सुरक्षा कारणों से बीएचयू के सभी गेट अन्‍य लोगों के लिए बंद कर दिए गए. सीएम योगी का हेलीकाप्‍टर रविवार दोपहर बाद करीब 3:35 बजे बीएचयू कैंपस में पहुंचा. यहां से वह बैठक के लिए बीएचयू स्थित सेंट्रल ऑफिस रवाना हो गए.

बता दें कि बैठक में मंडल के सभी जिले चंदौली, गाजीपुर, जौनपुर के सीएमओ और डीएम शामिल है. इसके साथ ही कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर, नीलकंठ तिवारी, रवींद्र जायसवाल के साथ अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद हैं. जिले के आला अधिकारियों के साथ बैठक चल रही है. वहीं बताया जाता है कि मंडल के कोविड अस्पतालों में भर्ती मरीजों को लेकर भी सीएम बैठक में अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश देंगे.

इसके पहले सीएम योगी रविवार दोपहर करीब 12.25 बजे बलिया जिले में पहुंचे थे. सीएम ने जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की थी. बैठक में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए चर्चा हुई. इसके वह विभागीय अधिकारियों को आवश्‍यक दिशा -निर्देश देकर वाराणसी में समीक्षा बैठक के लिए रवाना हो गए थे.

Last Updated : Jul 27, 2020, 6:35 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details