वाराणसी:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को लगभग ढाई महीने बाद वाराणसी पहुंचे. कोरोना महामारी को लेकर जिले में लॉकडाउन की घोषणा किए जाने के बाद मुख्यमंत्री का यह पहला दौरा है. यहां वह पहले पुलिस लाइन पर उतरे, जहां से वे सीधा सड़क मार्ग होते हुए सर्किट हाउस पहुंचे. इस दौरान सीएम ने विश्वनाथ मंदिर पहुंच कर बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए.
मुख्यमंत्री योगी पहुंचे वाराणसी, बाबा विश्वनाथ के किए दर्शन - सर्किट हाउस वाराणसी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी के पुलिस लाइन पहुंचे. लॉकडाउन की घोषणा के बाद से सीएम योगी का यह पहला दौरा है. यहां पहुंचकर सीएम ने विश्वनाथ मंदिर में बाबा के दर्शन किए.
विकास कार्यों की करेंगे समीक्षा बैठक
वाराणसी में सीएम योगी विकास कार्यों की समीक्षा बैठक करने के साथ ही कोविड-19 को लेकर चल रहे प्रयासों के बाबत बैठक की. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी के मंडलीय अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कोविड-19 यूनिट की शुरुआत की.
सीएम योगी ने किया निर्माणाधीन विश्वनाथ कॉरिडोर का निरीक्षण
मुख्यमंत्री योगी ने सर्किट हाउस में बैठक करने के बाद अस्पतालों का दौरा किया, इसके बाद श्री काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचकर बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए. काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन के बाद उन्होंने निर्माणाधीन विश्वनाथ कॉरिडोर का भी निरीक्षण किया.