वाराणसी: विश्व जनसंख्या दिवस पर सोमवार को काशी विद्यापीठ ब्लॉक के कोरौता हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर सहित जिले के समस्त 207 सेंटर पर परिवार नियोजन सेवाओं के लिए टेली कंसल्टेशन (दूरगामी परामर्श) सेवा की शुरुआत की गई. इसका शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लखनऊ में आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से किया गया. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये मुख्यमंत्री ने जनपदों से हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर मौजूद परिवार नियोजन की सेवाओं की जानकारी ली.
कोरौता हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर आई नव विवाहिता निर्मला देवी, सुंदरी देवी, निधि को सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी प्रिया मल्ल ने टेली कंसल्टेशन के माध्यम से उनकी समस्याएं दूर करने में सहायता की. निर्मला देवी और सुंदरी देवी ने बताया कि उनकी हाल ही में शादी हुई है और वह कम से कम एक साल तक बच्चा नहीं चाहती हैं. इसके लिए उन्हें गर्भ निरोधक साधन और साप्ताहिक गोली छाया की सेवा लेने के लिए परामर्श दिया गया.