वाराणसी: मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री युवा स्वरोजगार सृजन योजना युवाओं को अपने पैर पर खड़ा होने में काफी सहायक हो रही है. रोजगार शुरू करन के लिए योगी सरकार ऋण उपलब्ध करा रही है. इससे युवा न सिर्फ अपना रोजगार शुरू कर रहे हैं, बल्कि दूसरों को भी रोजगार उपलब्ध करा रहे हैं. वाराणसी उद्योग विभाग स्वरोजगार के लिए पिछले 9 सालों में 10,103.17 लाख का ऋण युवाओं को उपलब्ध करा चुकी है, जिससे उन्हें खुद का काम शुरू करने में मदद मिली है.
सरकार की स्वरोजगार योजना से युवा सिर्फ उद्यमी ही नहीं बन रहे. बल्कि रोजगार सृजन करके दूसरों को भी रोजगार उपलब्ध करा रहे हैं. काशी में अपना उद्योग लगाने के लिए युवा बड़ी संख्या में आगे आ रहे हैं. उपायुक्त उद्योग, वाराणसी मोहन शर्मा ने बताया कि 9 सालों में वाराणसी व आसपास के 664 युवाओं को उद्योग लगाने के लिए 10,103.17 लाख का ऋण उपलब्ध कराया गया है. इससे युवा उद्योग लगाकर स्वरोजगार कर रहे हैं.