उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Varanasi Electricity Department: बिजली विभाग चाय की चुस्की पर कराएगा बिल का भुगतान, जानिए कैसे? - चाय की चुस्की के साथ बिल

वाराणसी बिजली विभाग (Varanasi Electricity Department) के चीफ इंजीनियर ने बताया कि विभाग बकायदारों से चाय की चुस्की के साथ बिल का भुगतान कराएगा. इस अभियान में रीडर, जेई और एसडीओ की टीम बकायेदारों के घर जाकर उनसे चर्चा करेगी.

बिजली विभाग के चीफ इंजीनियर एके वर्मा ने बताया
बिजली विभाग के चीफ इंजीनियर एके वर्मा ने बताया

By

Published : Mar 9, 2023, 7:57 PM IST

बिजली विभाग के चीफ इंजीनियर एके वर्मा ने बताया

वाराणसीःबकायदारों से बिजली बिल को जमा कराने के लिए वाराणसी में बिजली विभाग ने एक नई तरकीब ढूंढी है. यह नई तरकीब बनारस की सभ्यता संस्कृति से भी मिली हुई है. इस नई तरकीब के तहत विभाग बकायदारों से चाय की चुस्की के साथ बिल का भुगतान कराएगा. जिसके लिए चाय पर तगादा अभियान शुरू किया है.


चाय पर तगादा करेगा बिजली विभाग: बिजली विभाग के चीफ इंजीनियर एके वर्मा ने बताया कि शहर का बिजली विभाग लाइन लॉस और रेवेन्यू जनरेशन के टारगेट को पूरा करते हुए अपने सभी डिवीजन से चाय पर तगादा अभियान शुरू करने जा रहा है. इस अभियान से मीटर रीडर की सहायता से कस्टमर के घर पर ही सुबह और शाम चाय की चुस्की के समय लोगों के घर पहुंचेंगे. बिल के भुगतान के मुद्दे पर बिजलीकर्मी लोगो से बातचीत करेंगे. बिल भुगतान के लिए उन्हें मोटिवेट करेंगे. इसके साथ ही समय से बिल का भुगतान न कर पाने के मसले पर भी वह बातचीत कर उनकी समस्याओं के समाधान करने की भी कोशिश करेंगे. उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत विभाग कर्मी कस्टमर से कैश लेते हुए तुरंत अपने कंपनी के द्वारा दिए हुए वॉयलेट से बिल का भुगतान करते हुए कस्टमर को रसीद भी देंगे.


पहले 100 से 25000 तक के बकायेदारों पर चलेगा अभियानःचीफ इंजीनियर ने बताया कि यह अभियान का पहला फेज है. जिसमें पहली लिस्ट में 100 से लेकर के 25 हजार तक के बकायेदारों को चिह्नित किया है. जहां अभियान में रीडर, जेई और एसडीओ की संयुक्त टीम निर्धारित राशि के बकायेदारों के घर जाएगी और उनसे चर्चा करेगी. इस अभियान का एक मुख्य उद्देश्य बिजली कर्मियों को उपभोक्ता फ्रेंडली बनाने के साथ उनकी छवि को सकारात्मक रूप में भी परिवर्तित करना है. उन्होंने बताया कि अमुमन बिजली कर्मियों की व्यवहार में नकारात्मकता देखा जाता है. उपभोक्ताओं के साथ उनका आचरण ठीक नहीं रहता है. जिसकी वजह से लोग उनके साथ बातचीत करने में भी कतराते हैं.



कनेक्शन काटना होगा लास्ट विकल्पःचीफ इंजीनियर एके वर्मा ने बताया कि सुबह-शाम बिजली विभाग के अधिकारी डोर टू डोर जाकर के रेवेन्यू कलेक्शन करेंगे. बिल भुगतान के लिए कस्टमर को मोटिवेट करेंगे. यदि वह तुरंत भुगतान कर देते हैं तो बेहद अच्छी बात है. लेकिन यदि उपभोक्ता इस अभियान के दौरान उस दिन बिल का भुगतान नहीं कर पाता है तो उसे कुछ समय बाद का एक निश्चित समय दिया जाएगा. यदि उस समय भी वह भुगतान नहीं कर पाता तो आखिरी विकल्प के रूप में उनके कनेक्शन को काट दिया जाएगा और बिल के भुगतान के बाद कनेक्शन उपलब्ध कराया जाएगा.

यह भी पढे़ें- Varanasi Roadways: अब हेल्थ कार्ड के जरिए रोडवेज रखेगा अपने कर्मचारियों का ध्यान, हर दिन होगी जरूरी जांच

ABOUT THE AUTHOR

...view details