उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

काशी में कोविड प्रोटोकॉल के तहत घाटों पर मनाया जाएगा छठ पर्व: डीएम - जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा

वाराणसी जिले में कोविड प्रोटोकॉल के तहत घाटों पर छठ पर्व मनाया जाएगा. जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने स्पष्ट किया कि 20 और 21 नवंबर को गंगा घाट व तालाबों पर डाला छठ का पर्व धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा.

ghat of varanasi
वाराणसी में छठ पूजा.

By

Published : Nov 20, 2020, 5:18 AM IST

Updated : Nov 20, 2020, 11:53 AM IST

वाराणसी: 20 और 21 नवंबर को गंगा घाटों पर होने वाले छठ पर्व के आयोजन को लेकर संशय की स्थिति खत्म हो गई है. जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने अपने आधिकारिक व्हाट्सएप ग्रुप पर मैसेज भेजकर यह कंफर्म किया है कि 20 और 21 नवंबर को गंगा घाट व तालाबों पर डाला छठ का पर्व धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया जाएगा.

सीएम ने भी जारी किया वीडियो
दरअसल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी गुरुवार दोपहर वीडियो जारी कर लोगों से कोविड-19 नियमों के तहत डाला छठ का पर्व मनाए जाने की अपील की थी. साथ ही उन्होंने लोगों से घर पर ही रहकर छठ पर्व मनाने की बात भी कही थी. हालांकि शासन ने स्पष्ट किया है कि कोविड-19 प्रोटोकॉल नियमों के तहत छठ पर्व घाटों पर मनाया जा सकता है, लेकिन भीड़ इकट्ठा नहीं होने दी जाएगी.

डीएम ने किया स्पष्ट
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने यह स्पष्ट किया है कि गंगा घाटों पर और तालाब किनारे छठ का पर्व मनाया जाएगा. हालांकि इस बात को लेकर गुरुवार पूरा दिन कन्फ्यूजन की स्थिति बनी रही क्योंकि लगातार गंगा घाटों पर जल पुलिस की तरफ से यह अनाउंसमेंट की जा रही थी कि लोग घाटों पर भीड़ इकट्ठा न करें और छठ का पर्व घाटों पर न मनाएं. अपने घरों में ही रहकर पर्व मनाएं. इल पर जिलाधिकारी ने मैसेज भेजकर स्पष्ट किया कि अनाउंसमेंट के मैसेज गलत चलाए जा रहे हैं और छठ का पर्व घाटों पर मनाया जाएगा.

Last Updated : Nov 20, 2020, 11:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details