वाराणसी:लोक आस्था का महापर्व डाला छठ आज पूरे देश में धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. धर्मनगरी काशी में भी बड़ी संख्या में व्रती महिलाओं की भीड़ गंगा घाटों से लेकर डीरेका स्थित सूर्य सरोवर पर उमड़ गई है. भगवान भास्कर के अस्त होने के इंतजार के साथ महिलाएं भी अब पानी में भी उतर चुकी हैं और पानी में खड़े होकर अर्घ्य देने का इंतजार कर रही हैं. इस पर्व पर विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है.
फिलहाल लोक गीतों की धुन पर डाला छठ का अद्भुत रूप काशी के घाटों से लेकर हर तरफ देखने को मिल रहा है. सिर पर डलिया लेकर हाथों में गन्ना लिए पुरुष घर की महिलाओं के साथ गंगा तट पर पहुंचने लगे हैं. और महिलाएं वेदियों के आगे दीपक जलाकर घाटों की सीढ़ियों पर सूर्य देवता को चढ़ाए जाने वाले पांच तरह के फल रखकर भगवान सूर्य के अस्त होने का इंतजार कर रही हैं.