उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: पुलिस ने CCTV की मदद से चेन स्नैचर को दबोचा - varanasi news

वाराणसी में बीते 23 अक्टूबर की शाम लहुराबीर बाबा मंदिर के पास हुई चेन स्नैचिंग की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त को पुलिस ने सीसीटीवी व मुखबिर की मदद से गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस की गिरफ्त में चेन स्नैचर.
पुलिस की गिरफ्त में चेन स्नैचर.

By

Published : Oct 26, 2020, 11:08 AM IST

वाराणसी: काशीनगरी में चोरी, डकैती व चेन स्नैचिंग की घटनाएं आए दिन हो रही हैं. वहीं इस तरह की घटना को अंजाम देने वाले शातिर अपराधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस भी लगातार प्रयासरत है. चेतगंज थाना क्षेत्र स्थित लहुराबीर बाबा मंदिर के पास 23 अक्टूबर को चेन स्नैचिंग की घटना को अंजाम देने वाले बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के पास से लूटी हुई चेन और एक तमंचा बरामग किया गया.

दरअसल, पुलिस ने घटना स्थल के आस पास लगे सीसीटीवी की फुटेज को खंगाला, जिसके आधार पर 25 अक्टूबर को संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के पूर्वी गेट के पास से शातिर अभियुक्त कल्लू को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अभियुक्त के पास से घटना में लूटी गई चेन व एक अदद देशी तमंचा 12 बोर व एक अदद जिंदा कारतूस 12 बोर बरामद हुआ है.

चेतगंज सीओ संतोष कुमार मीना ने बताया कि अभियुक्त के खिलाफ विभिन्न थानों में आपराधिक मामले दर्ज हैं. गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है. पूछताछ के बाद उसे जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details