वाराणसी:जिले के मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के चांदपुर में स्थित केमिकल फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लग गई. आग लगने से फैक्ट्री में रखे सिलेंडरों में विस्फोट हो गया. आग से पूरी फैक्ट्री बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है. वहीं फैक्ट्री में रखे सिलेंडरों में विस्फोट होने की वजह से पूरे क्षेत्र में हड़कंप का माहौल है.
केमिकल फैक्ट्री में लगी आग आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई. इसके बाद मौके पर पहुंची फायर विभाग ने तुरंत कमान संभाली और 15 मिनट में आग पर काबू पा लिया गया. फिलहाल अभी जांच का विषय यह है कि आग लगने की वजह क्या थी.
दरअसल, जिले में चांदपुर, इंडस्ट्रियल एरिया माना जाता है. विभिन्न प्रकार के उद्योग यहां पर किए जाते हैं. वहीं इस क्षेत्र में काफी घनी आबादी है. इस इलाके में जब शुक्रवार को आग लगी तो पूरे मोहल्ले में हड़कंप का माहौल मच गया. आग लगने के बाद तुरंत मौके पर पुलिस ने कमान संभाली, जिसके बाद फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी गई. मौके पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड ने 15 मिनट में ही आग पर काबू पा लिया.
फिलहाल आला अधिकारी मौके पर है और जांच कर रहे हैं कि आग लगने की मुख्य वजह क्या थी. वहीं अग्निशमन अधिकारी अनिमेष कुमार का कहना है कि प्रथम दृष्टया आग पर काबू पाना सबसे पहले जरूरी था. फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया है. टीम जांच कर रही है, जांच करके बताया जाएगा कि कितनी क्षति हुई है और आग लगने का कारण क्या था.