उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

तीन हजार रुपये देकर दो लाख रुपये के जेवर ले गया उचक्का, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात - Cheated jewelery

जैतपुरा थाना क्षेत्र के औसानगंज इलाके में मंगलवार को आभूषण की दुकान से एक उचक्का दुकानदार को चकमा देकर करीब दो लाख रुपये के सोने के जेवर लेकर चंपत हो गया. दुकानदार को घटना की जानकारी अपने सीसीटीवी में देखने के बाद हुई. इसके बाद दुकानदार ने पुलिस को सूचना दी.

a
a

By

Published : Nov 2, 2022, 6:49 AM IST

वाराणसी : जैतपुरा थाना क्षेत्र के औसानगंज इलाके में मंगलवार को आभूषण की दुकान से एक उचक्का दुकानदार को चकमा देकर करीब दो लाख रुपये के सोने के जेवर लेकर चंपत हो गया. दुकानदार को घटना की जानकारी अपने सीसीटीवी में देखने के बाद हुई. इसके बाद दुकानदार ने पुलिस को सूचना दी.


औसानगंज निवासी निरजानंद उर्फ जग्गू सेठ की कोहिनूर ज्वेलर्स नाम से दुकान है. जग्गू के अनुसार मंगवाल दोपहर दो बजे के करीब स्कूटी सवार दो लोग दुकान के सामने आकर रुके. उनमें से एक व्यक्ति दुकान में आया और कहा कि वह जैन धर्म का अनुयायी है. उसे अपने गुरुजी के लिए अंगूठी लेनी है. अंगूठी ऐसी होनी चाहिए जो किसी ग्राहक ने छुई न हो. इस पर दुकानदार ने उस व्यक्ति को एक डिब्बे में रखी हुई कुछ अंगूठियां दिखाईं. जग्गू को व्यक्ति ने तीन हजार रुपये एडवांस दिए और कुछ अंगूठियों को अलग रखने के लिए कहा. उसने कहा कि वह अपने गुरुजी के साथ कुछ देर में आकर अंगूठी पसंद कर ले जाएगा.

इसी दौरान सराफा को अपनी बातों में उलझा कर उस व्यक्ति ने करीब 43 ग्राम सोने के जेवर का डिब्बा उठा कर अपनी मैंट की जेब में रख लिया और दुकान से निकल गया. उसके जाने के बाद जब जग्गू सेठ ने आभूषणों का मिलान किया तो उन्हें कुछ जेवर कम मिले. इसके बाद जग्गू ने अपनी दुकान में लगे सीसीटीवी में फुटेज देखे तो घटना की जानकारी हुई. वहीं इंस्पेक्टर जैतपुरा मथुरा राय ने बताया कि दुकानदार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर स्कूटी सवार दोनों उचक्कों की तलाश की जा रही है.

यह भी पढ़ें : 14 महीने से जेल में बंद नीलगिरी इंफ्रॉसिटी के CMD, MD और मैनेजर को मिली जमानत

ABOUT THE AUTHOR

...view details