वाराणसी:जिले के चौकाघाट क्षेत्र में हुए दोहरे हत्याकांड में शामिल मुख्य आरोपी के भाई विशाल सिंह ने सोमवार को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एसपी यादव की अदालत में समर्पण कर दिया. जहां से अदालत ने उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. मामले के अन्य आरोपी पहले ही जेल जा चुके है.
पूर्व में भी हुए कई समर्पण
बीते 28 अगस्त को चौकाघाट में हनी गैंग के सक्रिय सदस्य विशाल सिंह कट्टा और उसके साथियों ने मकबूल आलम निवासी असलहा तस्कर अभिषेक सिंह प्रिंस पर ताबड़तोड़ फायरिंग झोंक दी थी. इसमें अभिषेक का साथी दीपक गम्भीर रूप से घायल हो गया और एक ट्रॉली चालक गोली लगने से मारा गया. फिलहाल इस मामले में मुख्य आरोपी विशाल सिंह कट्टा, हेमंत सिंह, विजेंद्र सिंह उर्फ बब्बू और अभिनव प्रताप सिंह समर्पण कर चुके है.
मामले में ढिलाई के लिए थाना प्रभारी तलब
अदालत में इस मामले की स्टेटस रिपोर्ट न लगाने पर चेतगंज थाना प्रभारी को कोर्ट ने तलब किया है. अदालत ने इस मामले में एसएसपी को प्रकरण से अवगत कराने का निर्देश दिया है. साथ ही कोर्ट ने बार-बार प्रगति रिपोर्ट की मांग करने और रिपोर्ट पेश न करने के मामले में पुलिस को फटकार लगायी है.