उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राजातालाब में इलेक्ट्रॉनिक बसों के लिए बनेगा चार्जिंग स्टेशन - वाराणसी न्यूज

वाराणसी में जल्द ही इलेक्ट्रॉनिक बसों की भी शुरुआत होने जा रही है. इसके लिए चार्जिंग पॉइंट राजातालाब में बनाए जाने के लिए जमीन चिन्हित है. जल्द ही इस पर निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा.

विकास कार्यों की बैठक.
विकास कार्यों की बैठक.

By

Published : Feb 2, 2021, 9:07 PM IST

वाराणसी: जिले में विकास कार्यों को गति देते हुए सरकारी तौर पर कई नए प्रोजेक्ट भी लॉन्च किए जा रहे हैं. इसकी निगरानी सीधे अधिकारी कर रहे हैं. इसी क्रम में वाराणसी में जल्द ही इलेक्ट्रॉनिक बसों की भी शुरुआत होने जा रही है. इसके लिए चार्जिंग स्टेशन राजातालाब में बनाए जाने के लिए जमीन चिन्हित है. जल्द ही इस पर निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा. इसे लेकर जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट स्टेट राइफल क्लब में अलग-अलग विभागों की समीक्षा बैठक की. डीएम ने सीएंडडीएस, राजकीय निर्माण निगम तथा यूपी सिडको निर्माण एजेंसियों के कार्यों की समीक्षा करते हुए कई आवश्यक निर्देश दिया.

निर्धारित की डेडलाइन

जिलाधिकारी ने बैठक में आईटीआई के भवन निर्माण का कार्य 15 मार्च तक पूरा कराने का निर्देश दिया. डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के भवन निर्माण का कार्य दिसंबर 2020 तक पूरा किया जाना था जो अभी पूरा नहीं किया गया है, को फरवरी माह में इसे पूरा कराने का निर्देश दिया गया. समीक्षा के दौरान सीएंडडीएस के कराए जा रहे निर्माण कार्यों में ब्रीड कंजर्वेशन एंड अपग्रेडेशन ऑफ इंडिजिनस कैटल योजना में पशुपालन विभाग का बाउण्ड्रीवाल, वर्मी कम्पोस्ट, फाडर, काऊशेड का कार्य, बायोगैस आदि के कार्य को फरवरी माह में पूरा कराने का निर्देश दिया.

तहसील में चल रहे काम

बैठक में पाया कि तहसील सदर में नान रेजिडेंशियल भवन, बैरक, हवालात तथा कैंटीन का निर्माण कार्य पर्याप्त जगह उपलब्ध न होने से अभी तक प्रारम्भ नहीं किया गया. जिस पर जिलाधिकारी ने निष्प्रयोज्य भवन को गिरा कर परिसर की भूमि का सदुपयोग करते हुए आवश्यकता के अनुसार दो अधिकारी आवास तथा कम से कम 6 कर्मचारी आवास का निर्माण कराने का निर्देश एसडीएम सदर को दिया गया. राजातालाब तहसील के मिर्जामुराद में ई-चार्जिंग बस स्टेशन का निर्माण कार्य फरवरी में पूरा कराने का निर्देश दिया.

बेहतर होगी स्वास्थ्य व्यवस्था

जिलाधिकारी ने बैठक में अधिकारियों से विकास कार्यों के बाबत जानकारी मांगी. इस पर राजकीय निर्माण निगम के कार्यों की समीक्षा के दौरान प्रोजेक्ट मैनेजर ने बताया कि पाण्डेपुर में 50 बेड का महिला अस्पताल का निर्माण फरवरी माह में पूर्ण कर लिया जाएगा. सरदार बल्लभभाई पटेल गवर्नमेंट कॉलेज बर्की, सेवापुरी में 7.60 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन है जो दिसंबर माह तक पूरा किया जाना है. कपसेठी बाबतपुर रोड पर कुरु में राजकीय पॉलीटेक्निक, शिवपुर स्थित सेंट्रल जेल में बैरेक, 48 टाइप टू आवास निर्माण अभी लंबित है.

पर्यटन की दृष्टि से कई कार्य महत्वपूर्ण

डीएम कौशल राज शर्मा ने पं. दीनदयाल उपाध्याय गवर्नमेंट कॉलेज पलही पट्टी और सम्पूर्णानंद संस्कृत युनिवर्सिटी के विभिन्न कार्य 15 मार्च तक पूरा कराने का निर्देश दिया. राजकीय निर्माण निगम के अधिकारी ने बताया कि केन्द्रीय उच्च तिब्बती शिक्षण संस्थान का कार्य पूरा हो चुका है. कृषि विज्ञान केन्द्र कल्लीपुर का कार्य भी पूरा होने वाला है. समाजवादी अभिनव विद्यालय योजना के अंतर्गत आवासीय भवन तथा हॉस्टल को समय से पूरा कराएं, जिसे समाज कल्याण विभाग की तरफ से प्रारम्भ होने वाली कोचिंग क्लासेस के लिए प्रयोग किए जाने का निर्देश जिलाधिकारी ने दिया. इसके अलावा उन्होंने पर्यटन विभाग का क्रूज संचालन, रविदास जन्म स्थान का विकास तथा गोदौलिया-दशाश्वमेध रोड का प्रसाद योजना फेज-2, का कार्य 16 फरवरी तक पूरा कराने का निर्देश.

कई अस्पतालों में फरवरी में पूरे होंगे निर्माण कार्य

पंचकोशी मार्ग के विभिन्न पड़ावों तथा धर्मशालाओं का जीर्णोद्धार कराने हेतु निर्माण एजेंसी और निजी धर्मशाला और अन्य पड़ाव मालिकों, सेवा दल के लोगों की बैठक करा कर एमओयू से कार्य कराने का निर्देश दिया. यूपी सिडको के कार्यों में भदरासी में 50 बेड का निर्माणाधीन आयुर्वेदिक अस्पताल तथा रामनगर में स्थित लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल के उच्चीकरण का कार्य फरवरी माह में पूरा कराए जाने का निर्देश दिया गया. यूपी सिडको के अधिकारी ने बताया कि सारनाथ में निर्माणाधीन कम्युनिटी हेल्थ सेंटर का कार्य अक्टूबर माह तक पूरा हो जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details