वाराणसी: जनपद की विशेष न्यायाधीश एमपी/एमएलए अवनीश गौतम की अदालत ने लंका थाने के गैंगस्टर के मामले में घोसी के बसपा सांसद अतुल राय और सुजीत सिंह बेलवा के खिलाफ सोमवार को आरोप तय किया है. साथ ही अदालत ने सुनवाई की अगली तारीख 22 फरवरी को नियत कर दी है.
अदालत में सोमवार को सुनवाई के दौरान वीसी के जरिये नैनी कारागार से सांसद अतुल राय और कोर्ट में सुजीत सिंह बेलवा अधिवक्ता के जरिये और अभियोजन की तरफ से एडीजीसी विनय सिंह कोर्ट में मौजूद रहे. अदालत ने दोनों के खिलाफ आरोप तय करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के तहत एक सुसंगठित गिरोह कायम करके अपने और गिरोह के सदस्यों को अनुचित आर्थिक लाभ के लिए आईपीसी के अध्याय 16,22,27 में वर्णित अपराध के अभ्यस्त अपराधी हैं.