उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

CM योगी के दौरे में बदलाव, अब इस दिन पहुंचेंगे वाराणसी - varanasi latest news

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचना था, लेकिन उनके कार्यक्रम में परिवर्तन हुआ है. अब सीएम 31 अक्टूबर की शाम वाराणसी पहुंचेंगे और एक नवंबर की सुबह वाराणसी से वापस रवाना होंगे.

varanasi news
सीएम योगी के दौरे में परिवर्तन.

By

Published : Oct 30, 2020, 3:13 AM IST

वाराणसी:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 30 अक्टूबर को वाराणसी पहुंचकर विकास कार्यों की समीक्षा बैठक करने वाले थे, लेकिन उनका यह कार्यक्रम एक दिन के लिए परिवर्तित कर दिया गया. अब वो 31 अक्टूबर को वाराणसी पहुंचेंगे. यह जानकारी देर रात वाराणसी की जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने दी है. उन्होंने बताया है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 31 अक्टूबर की शाम वाराणसी पहुंचेंगे और एक नवंबर की सुबह वाराणसी से प्रस्थान करेंगे.

सीएम करेंगे समीक्षा बैठक
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पहले 30 अक्टूबर की शाम वाराणसी आना था, लेकिन किसी कारणवश उनके कार्यक्रम में परिवर्तन हुआ है. अब सीएम 31 अक्टूबर की शाम को वाराणसी पहुंचेंगे और एक नवंबर की सुबह वाराणसी से रवाना होंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ केंद्र और राज्य सरकार के विकास कार्यों का निरीक्षण और कानून व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे. इस समीक्षा बैठक में विकास कार्यों के अलावा दीपावली पर्व की तैयारियों और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री अधिकारियों से प्लान पर चर्चा करेंगे.

इन जगहों पर जा सकते हैं सीएम
सीएम केंद्र सरकार की 10 हजार करोड़ की परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण करेंगे. माना जा रहा है कि 31 अक्टूबर की रात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ निर्माणाधीन विश्वनाथ कॉरिडोर का निरीक्षण करने के साथ ही विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन भी करेंगे. इसके अलावा मुख्यमंत्री फुलवरिया में निर्माणाधीन फ्लाईओवर, रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर और गौरव पथ का स्थलीय निरीक्षण कर कुछ जगहों पर जा सकते हैं. फिलहाल अभी प्रारंभिक काल में दो दिवसीय दौरे की बात कही जा रही है. बाकी कार्यक्रम आगे निर्धारित किए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details