उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

काशी में बदला मौसम का मिजाज, गंगा घाट पर मिल रहा गोवा के बीच का आनंद - काशी गंगा घाट

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में मौसम ने जैसे ही करवट ली, लोग रविवार के दिन छुट्टी बिताने के लिए अपने परिवार के साथ गंगा घाट की ओर निकल पड़े. इस दौरान लोग बच्चों और परिवार वालों के साथ खूब मस्ती करते दिखाई दिए.

काशी में बदला मौसम का मिजाज.

By

Published : Jul 8, 2019, 12:29 PM IST

वाराणसी: काशी में रोमांच का अपना अलग ही नजारा होता है. बनारस के लोग जिस तरह से अपनी खुशी जाहिर करते हैं और जीवन के हर पल का मजा लेते हैं वह अपने आप में अनोखा है. बेहद तेज गर्मी और कड़ी धूप के बाद जब रविवार को मौसम ने करवट बदली और शहर में काले बादल घिरने लगे तो लोगों ने अपने परिवार के साथ मस्ती करने का मन बना लिया. लोग शहर से कहीं बाहर न जाकर गंगा घाट को ही गोवा के बीच समझकर आनंद लेते दिखाई दिए.

काशी में बदला मौसम का मिजाज.
  • काशीवासियों की मानें तो किसी भी शहर से ज्यादा आनंद बनारस में मस्ती करने में आता है.
  • यहां वह सब कुछ है जो एक परिवार को छुट्टियां बिताने के लिए चाहिए होता है.
  • अगर आपको धार्मिक पहलू से प्रेम है तो गंगा आरती देख लीजिए और अगर पानी में मस्ती करना चाहते हैं तो गंगा पार रेती पर चले जाइए.
  • गंगा पार रेत के किनारे आपको किसी बीच से कम मजा नहीं आएगा.
  • शहरवासियों की मानें तो गोवा जैसे किसी बीच में वह सुकून नहीं मिलता, जो गंगा घाट पर पानी के किनारे रेती पर बैठकर मिलता है.
  • काशी में मस्ती करने का हर वह प्रबंध है, जो अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग तरह से किया जाता है.
  • मौसम ने जैसे ही करवट ली, लोग रविवार के दिन छुट्टी बिताने के लिए परिवार संग गंगा घाट के लिए निकल पड़े.
  • बच्चों और परिवार वालों के साथ ही कुछ लोग दोस्तों के साथ भी समय बिताने के लिए गंगा किनारे पहुंचे हुए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details