वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर वाराणसी से चुनौती देंगे, जिसको लेकर वह शनिवार को अपने एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी आ रहे हैं. जहां वह रोड शो कर लोकसभा चुनाव का आगाज करेंगे. चंद्रशेखर के आने को लेकर काशी में विरोध शुरू हो गया. अधिवक्ताओं ने जिला प्रशासन को पत्र देकर मांग की है कि चंद्रशेखर को रोड शो करने की अनुमति न दी जाए.
वाराणसी पहुंचने से पहले ही चंद्रशेखर का विरोध, रोड शो की परिमीशन न देने की मांग - पीएम मोदी
30 मार्च को वाराणसी में भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर के रोड शो को लेकर अधिवक्ताओं ने जिला प्रशासन को पत्र सौंपा. सौंपे गए पत्र में अधिवक्ताओं ने मांग की कि चंद्रशेखर को रोड शो करने की अनुमति ने प्रदान की जाए.
जिला प्रशासन को पत्र सौंपने जाते अधिवक्ता.
2019 लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से ताल ठोकेंगे. वहीं भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर ने भी पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने का एलान कर दिया है. शनिवार को वह अपने एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी आ रहे हैं, जहां रोड शो कर अपने चुनावी अभियान का बिगुल फूकेंगे, लेकिन वाराणसी पहुंचने से पहले ही चंद्रशेखर के रोड शो को लेकर विरोध शुरू हो गया है. अधिवक्ताओं ने जिला प्रशासन को रोड शो को अनुमति न देने के लिए पत्र दिया है.