वाराणसी:28-29 अक्टूबर की मध्य रात्रि को साल 2023 का आखिरी चंद्र ग्रहण था. 28 अक्टूबर की रात में चंद्र ग्रहण लगने के बाद मंदिरों के कपाट और अन्य धार्मिक अनुष्ठान रोक दिए गए थे. रात करीब 10 बजकर 30 मिनट पर बाबा विश्वनाथ मंदिर भी नियमित आरती और भोग इत्यादि के बाद बंद कर दिया गया था. रात 1 बजकर 9 मिनट पर शुरू हुआ चंद्र ग्रहण सुबह 2 बजकर 20 पर खत्म हुआ. इसके बाद सारे मंदिरों को फिर से खोलकर साफ-सफाई के बाद पूजन पर शुरू हुआ. वहीं, गंगा घाट पर ग्रहण के मोक्ष के बाद लोगों की भीड़ ने गंगा स्नान कर दान पुण्य किया.
दरअसल 28-29 अक्टूबर की रात्रि इस वर्ष का दूसरा और अंतिम चंद्र ग्रहण देखने को मिला. चंद्र ग्रहण रात्रि 1 बजकर 9 मिनट पर शुरू हुआ था. जिसका सूतक लगभग 9 घंटे पहले ही शुरू हो गया था. इसके वजह से वाराणसी में शाम के वक्त होने वाली नियमित गंगा आरती शनिवार दोपहर 2 बजे सम्पन्न करवाई गई थी.
नियम के मुताबिक ग्रहण काल की शुरुआत के लगभग 9 घंटे पहले सूतक काल शुरू हो जाता है. इस दौरान मंदिरों में दर्शन पूजन बंद कर दिया जाता है. वाराणसी के विभिन्न मंदिरों में भी दर्शन पूजन बंद करते हुए भगवान के आगे पर्दा गिरा दिया गया था. लेकिन बाबा विश्वनाथ मंदिर में हमेशा की तरह रात्रि चयन आरती के बाद भगवान विश्वनाथ का दर्शन पूजन बंद किया गया था. इस दौरान भगवान भोलेनाथ को नियमित भोग लगने वाले की जगह फलाहार का भोग लगाया गया था.