वाराणसी: मोदी सरकार में भी सहयोगी दल के तौर पर महाराष्ट्र की रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया शामिल हुई है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने राहुल गांधी पर बड़ा हमला बोला है. वाराणसी में उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए राहुल गांधी पर टिप्पणी करते हुए कहा कि राहुल गांधी पहले कांग्रेस पार्टी चला ले फिर देश चलाने के बारे में सोचें. उन्होंने रिपब्लिकन पार्टी को यूपी में मजबूत करने की दिशा में नए सिरे से प्रयास करने का भी ऐलान भी किया.
राहुल गांधी के बोलने से कांग्रेस को होता है बड़ा नुकसान
रामदास अठावले ने कहा कि मोदी सरकार जब पहली बार सत्ता में आई तब लोगों ने बहुत से आरोप लगाए. चुनाव से पहले किसी ने उन्हें महान गुंडा का तो किसी ने थप्पड़ मार कर जेल भेजने की बात कही. लेकिन किसी की सुनी नहीं गई, क्योंकि जनता के पास कोई विकल्प नहीं था. राहुल गांधी बेमतलब का हर बात में कूद जाते हैं और बोलते हैं. लेकिन सच्चाई यह है कि राहुल गांधी अपनी पार्टी तो चला नहीं पा रहे हैं. देश क्या चलाएंगे, उनके बोलने से कांग्रेस का बड़ा नुकसान हुआ है.
महाराष्ट्र और हरियाणा में बीजेपी से मिलकर लड़ेंगे चुनाव
रामदास अठावले ने हरियाणा और महाराष्ट्र में चुनाव की घोषणा की जाने के बाद कहा कि महाराष्ट्र में शिवसेना और बीजेपी 270 सीटों पर बंटवारा करने के बाद 18 सीटें अन्य सहयोगी दलों के लिए रखी है. जिसमें से 10 सीटों की डिमांड रिपब्लिकन पार्टी ने की है. हमें 10 सीटें चाहिए इस बारे में हमने वहां के बीजेपी अध्यक्ष और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से बात भी की है. एक 2 सीटों पर नीचे हो सकती है, लेकिन हमारे पास भी कोई विकल्प नहीं है. क्योंकि वहां कांग्रेस और अन्य पार्टियां कहीं खड़ी ही नहीं है. इसलिए हम मिलकर चुनाव लड़ेंगे.