उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

काशी पहुंचे राज्यवर्धन सिंह राठौर, राजस्थान सरकार के बारे में कही ये बात - rajyavardhan singh rathore in varanasi

वाराणसी पहुंचे केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने पूर्व सैनिक समागम समारोह में हिस्सा लिया. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि पहले की सरकारों के समय सेना के हाथ बंधे थे,लेकिन आज मोदी सरकार में सेना को छूट दे दी गई है.

राज्यवर्धन सिंह राठौर.

By

Published : May 17, 2019, 3:03 PM IST

वाराणसी:मोदी सरकार में केंद्रीय सूचना प्रसारण युवा एवं खेल राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौर ने आज वाराणसी में पूर्व सैनिक समागम समारोह में हिस्सा लिया. यहां मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया कि मुझे बहुत दुख है कि राजस्थान के अंदर लॉ एंड ऑर्डर बहुत खराब हो चुका है. इसके साथ ही उन्होंने और कई मामलों में गहलोत सरकार को जम कर घेरा. इससे पहले मैदागिन स्थित पराड़कर स्मृति भवन में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे राज्यवर्धन सिंह राठौर ने मंच से कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा पहले की सरकारों के समय सेना के हाथ बंधे थे, पाकिस्तान गोलियां चलाता था और हंसता था, लेकिन आज मोदी सरकार में सेना को छूट दे दी गई है.

मीडिया से बातचीत करते केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर.

भारतीय सैनिकों को किया जा रहा मजबूत

  • केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने कहा कि इस देश की जो मेजॉरिटी है, वह अच्छे से जानते हैं कि 5 सालों में बड़ा बदलाव भारत में आया है.
  • किस तरह से योजनाएं सिर्फ फाइलों तक सीमित नहीं रही, योजनाएं फाइलों से निकलकर गांव के घरों तक पहुंच रही है.
  • आज भारतीय सैनिकों को मजबूत किया जा रहा है. भारतीय सुरक्षा को मजबूत किया जा रहा है.

राजस्थान की घटना पर बोले केंद्रीय मंत्री

  • राजवर्धन सिंह राठौर ने कहा मुझे बहुत दुख है कि राजस्थान के अंदर लॉ एंड ऑर्डर बहुत खराब हो चुका है.
  • एक साधारण व्यक्ति अपने परिवार के साथ अपने घर से बाहर निकलने में डरने लगा है.
  • यह दिनदहाड़े जो बार-बार रेप की जो घटनाएं सामने आ रही हैं.
  • वह दर्शाता है कि राजस्थान की सरकार सिर्फ अपने और अपनी राजनीति की चिंता कर रही है.

कमल हसन के बयान की नहीं होनी चाहिए चर्चा

  • वहीं कमल हसन के बयान पर राज्यवर्धन सिंह राठौर ने कहा कि आज जनता बहुत जागरूक हो गई है.
  • अगर इस देश के अंदर कोई अपनी राजनीति की रोटियां सेकना जा रहा है.
  • धर्म का इस्तेमाल कर रहा है या फिर मतभेद पैदा करने की कोशिश कर रहा है तो ऐसे व्यक्ति की चर्चा नहीं होनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details