उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी में बोले महेन्द्र नाथ पांडेय, कहा- देश में मंदी कृत्रिम, कुछ लोगों ने किया दुष्प्रचार - वाराणसी समाचार

वाराणसी पहुंचे केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पत्रकारों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि अफवाहों को उड़ाकर मंदी के हालात पैदा करने की कोशिश की गई.

मीडिया से बात करते केंद्रीय मंत्री डॉ. महेन्द्र नाथ पांडेय

By

Published : Sep 28, 2019, 10:59 PM IST

वाराणसी:भारत सरकार की तरफ से केंद्रीय मंत्री अलग-अलग शहरों में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार द्वारा मंदी को खत्म करने के लिए उठाए जा रहे कदमों की जानकारी दे रहे हैं. इस क्रम में शनिवार को वाराणसी में केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पत्रकारों को सरकार की तरफ से उठाए जा रहे कदमों की जानकारी दी. साथ ही साथ कांग्रेस की पिछली सरकार की नीतियों को इसके लिए जिम्मेदार बताया. उनका कहना था कि मंदी जैसे हालात कृत्रिम रूप से बनाए गए हैं, जबकि ऐसी कोई बात देश में नहीं है.

मीडिया से बात करते केंद्रीय मंत्री डॉ. महेन्द्र नाथ पांडेय

शनिवार को केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय ने वाराणसी स्थित सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था मजबूत है और मजबूती के साथ आगे बढ़ रही है. इस दिशा में सरकार ने कुछ कड़े फैसले लिए हैं. कृत्रिम मंदी की अफवाह की वजह से एमएसएमई सेक्टर सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ, जिसके लिए सरकार ने कई कदम उठाए हैं.

ये भी पढ़ें- वाराणसी: दो दिन से लगातार हो रही बारिश, सांसद जनसंपर्क कार्यालय के बाहर भरा पानी

इस सेक्टर के साथ ही देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए टैक्स में रियायत के साथ अन्य कई ऐसी चीजें लागू की गई हैं, जो आने वाले समय में अर्थव्यवस्था को मजबूत करेंगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस जो भी आरोप लगा रही है, वह बिल्कुल निराधार है. उनके आरोपों में जरा सा भी दम नहीं है.

ये भी पढ़ें- आज है महालया, पितृ विसर्जन पर पितरों को खुश करने के लिए करें ये उपाय

केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय ने कहा कि कुछ लोग कुछ गलत चीजों को ही अर्थव्यवस्था को बढ़ाने का माध्यम मानते थे. वह लोग इस सरकार के इन फैसलों के बाद कृत्रिम मंदी की बात कर रहे हैं. मैं उनके लिए किसी तरह के कुछ गलत शब्दों का प्रयोग नहीं करूंगा, लेकिन यह सच है कि यह उन्हीं के द्वारा लाई गई मंदी है. उन्होंने कहा कि अफवाहों को उड़ाकर मंदी के हालात पैदा करने की कोशिश की गई. सरकार ने समय रहते इसको भाप लिया और इस पर सही समय पर सही फैसला लेकर देश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने का काम किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details