वाराणसी:भारत सरकार की तरफ से केंद्रीय मंत्री अलग-अलग शहरों में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार द्वारा मंदी को खत्म करने के लिए उठाए जा रहे कदमों की जानकारी दे रहे हैं. इस क्रम में शनिवार को वाराणसी में केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पत्रकारों को सरकार की तरफ से उठाए जा रहे कदमों की जानकारी दी. साथ ही साथ कांग्रेस की पिछली सरकार की नीतियों को इसके लिए जिम्मेदार बताया. उनका कहना था कि मंदी जैसे हालात कृत्रिम रूप से बनाए गए हैं, जबकि ऐसी कोई बात देश में नहीं है.
शनिवार को केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय ने वाराणसी स्थित सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था मजबूत है और मजबूती के साथ आगे बढ़ रही है. इस दिशा में सरकार ने कुछ कड़े फैसले लिए हैं. कृत्रिम मंदी की अफवाह की वजह से एमएसएमई सेक्टर सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ, जिसके लिए सरकार ने कई कदम उठाए हैं.
ये भी पढ़ें- वाराणसी: दो दिन से लगातार हो रही बारिश, सांसद जनसंपर्क कार्यालय के बाहर भरा पानी