वाराणसी:सर्किट हाउस पहुंचे केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय ने कहा भारत का गृह मंत्रालय राष्ट्र विरोधी तत्वों के साथ जेएनयू के पूरे मामले पर नजर रखे हुए हैं. वहीं महेंद्र नाथ पांडेय ने अखिलेश यादव पर भी बड़ा निशाना साधा है. उन्होंने अखिलेश यादव की तरफ से अपनी सुरक्षा हटाए जाने के बाद बीजेपी पर द्वेषपूर्ण कार्रवाई किए जाने के आरोपों पर कहा कि हमारे संस्कार अखिलेश जैसे नहीं हैं.
जेएनयू में सब कुछ होगा कानून के मुताबिक
महेंद्र नाथ पांडेय ने कहा कि जेएनयू में सब कुछ कानून के मुताबिक ही चलेगा. यह गृह मंत्रालय की प्राथमिकता में है. महेंद्र नाथ पांडेय ने तरुण गोगोई की तरफ से प्रधानमंत्री मोदी को जिन्ना पार्ट टू बताए जाने पर भी सख्त प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, इस प्रतिक्रिया को तरुण गोगोई को क्षमा याचना के साथ वापस लेना चाहिए.
सीएए को लेकर भ्रम को दूर कर रहे हैं बीजेपी कार्यकर्ता
नागरिकता कानून को लेकर महेंद्र नाथ पांडेय ने कहा कि देश अमित शाह और मोदी के कदमों से कदम मिलाकर आगे बढ़ रहा है. इसको लेकर जो भी भ्रम फैलाया गया था. राष्ट्रवादी लोग और बीजेपी के कार्यकर्ता इसे दूर करने का काम कर रहे हैं.