वाराणसी: कांग्रेस नेता राहुल गांधी चुनाव आते ही अकसर ट्रेंडिंग में रहने लगते हैं. इसकी सबसे बड़ी वजह उनके अपने बयान होते हैं. उनके कुछ बयान ऐसे होते हैं जो खुद उनका ही नुकसान करा बैठते हैं. ऐसा ही एक बयान राहुल गांधी ने राजस्थान की एक रैली में दिया था. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सीधे शब्दों में पनौती कह दिया था. इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है.
इस पर वाराणसी पहुंचे केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने राहुल गांधी को खरी-खोटी सुनाई है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का अपमान करना काशी की जनता का अपमान करना है. राहुल को काशी की जनता का श्राप लगेगा. केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे वाराणसी में एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से वार्ता की. उनसे पूछा गया कि राहुल गांधी प्रधानमंत्री के लिए पनौती शब्द का इस्तेमाल कर रहे हैं.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गाली देना मतलब काशी की जनता को गाली देना है. राहुल गांधी को भारत की संस्कृति सीखने में सात जन्म लगेंगे. राहुल गांधी को बाबा काशी विश्वनाथ और जनता का श्राप लगेगा. इस प्रकार की ओछी बातें एक प्रधानमंत्री के बारे में करने वाला इंसान ठीक नहीं हो सकता है. उनकी बातों का संज्ञान चुनाव आयोग ने लिया ही है. मगर जनता उन्हें किस रूप में समझ रही है वह भी पता चलेगा.