उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी में गुटखा कारोबारी के यहां सीजीएसटी टीम का छापा, कर रही पूछताछ - वाराणसी में गुटखा कारोबारी के यहां छापा

वाराणसी की प्रेमचन्द्र नगर कॉलोनी में शुक्रवार को गुटखा कारोबारी पम्मी पांडेय के यहां सेंट्रल गुड्स एंड्स सर्विस टैक्स (सीजीएसटी) की टीम ने छापा मारा. सीजीएसटी की छापेमारी से अन्य कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है.

सीजीएसटी टीम का छापा
सीजीएसटी टीम का छापा

By

Published : Jan 8, 2022, 6:36 AM IST

Updated : Jan 8, 2022, 9:26 AM IST

वाराणसी: प्रेमचन्द्र नगर कॉलोनी में शुक्रवार को गुटखा कारोबारी पम्मी पांडेय के यहां सेंट्रल गुड्स एंड्स सर्विस टैक्स (सीजीएसटी) की टीम ने छापा मारा. वहीं दिल्ली, पंजाब और अन्य जगहों की नंबरों की गाड़ियां वहां दिखीं. सीजीएसटी के अधिकारियों ने फिलहाल कुछ भी बोलने से मना कर दिया.

शुक्रवार देर रात तक सीजीएसटी की कार्रवाई जारी रही. फिलहाल, सीजीएसटी की टीम घर के अंदर जांच और पूछताछ कर रही है. वहीं, गुटखा कारोबारी के यहां सीजीएसटी की छापेमारी से अन्य कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है. सूत्रों द्वारा बताया जा रहा है कि जिस कारोबारी के यहां छापेमारी हुई है वह एक निजी स्कूल के संचालन की फ्रेंचाइजी में शामिल है.

यह भी पढ़ें:IT Raid In Agra: अखिलेश के सहपाठी मनु अलघ समेत चार शू एक्सपोर्टर्स ने 29 करोड़ रुपये सरेंडर किए

सीजीएसटी के महानिदेशक (जांच) के निर्देश पर इंवेस्टिगेशन विंग के अफसर लक्जरी वाहनों से गुटखा निर्माता के यहां अचानक पहुंचे और जांच की कार्रवाई शुरू की. टीम की गहन जांच जारी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jan 8, 2022, 9:26 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details