वाराणसी:आज पूरा देश 71वां गणतंत्र दिवस पूरे हर्षोल्लास के साथ मना रहा है. हर जगह वंदे मातरम, भारत माता की जय के नारे गूंज रहे हैं. वहीं सर्व विद्या की राजधानी कहे जाने वाले काशी हिंदू विश्वविद्यालय में भी गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया. जिसके मुख्य अतिथि बीएचयू के कुलपति प्रोफेसर राकेश भटनागर रहे.
बीएचयू की स्थापना भारत रत्न पंडित मदन मोहन मालवीय ने की थी. इसलिए पहला ध्वजारोहण मालवीय भवन से प्रारंभ होकर विभिन्न संकाय में ध्वजारोहण किया जाता है. वहीं बीएचयू के एमपी थिएटर ग्राउंड में कुलपति ने ध्वजारोहण कर गणतंत्र दिवस का शुभारंभ किया. यहां पर एनसीसी के तीनों विंग आर्मी, एयर फोर्स और नेवी ने सलामी दी. उसके साथ कुलपति ने मार्शल जीप पर सवार होकर एनसीसी कैडेटों का अवलोकन किया. अवलोकन देखने से लग रहा था मानो बीएचयू का एमपी थिएटर ग्राउंड कुछ देर के लिए दिल्ली का राजपथ बन गया है.