वाराणसी:शहर के नीची बाग इलाके से गुजर रही तिरंगा यात्रा को देखकर हर कोई भारत माता की जय कर रहा था. हाथों में तिरंगा और सिर पर टोपी लगाए युवक देश की खातिर कुछ कर गुजरने के लिए तैयार थे. लोग देश भक्ति की भावनाओं से सराबोर थे.
वाराणसी में दिखा आजादी के जश्न का अलग रंग
उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में आजादी के जश्न का एक ऐसा रूप देखने को मिला, जिसने हर किसी को देशभक्ति के रंग में रंग दिया. मदरसे निकली तिरंगा यात्रा और भारत माता की जय के नारे चारों तरफ गूंजने लगे. फिर क्या आम हो या खास हर कोई तिरंगा यात्रा में शामिल होता गया.
तिरंगा यात्रा में शामिल युवक
स्वतंत्रता दिवस पर युवकों ने दिया देशप्रेम का संदेश -
- आज पूरा देश कश्मीर से कन्याकुमारी तक आजादी की 72वीं वर्षगांठ मना रहा है.
- हम मदरसों में आजादी का जश्न मनाते थे, लेकिन 2 सालों से हम सड़क पर तिरंगा यात्रा निकालकर आजादी का जश्न मनाते हैं.
- यहां कुछ लोगों की वजह से हमें देशभक्त ना होने की निगाह से देखा जाता है.
हम हर साल हाथों में तिरंगा थाम कर स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आजादी का जश्न मनाते हैं. यह हमारे लिए बहुत गर्व की बात है क्योंकि हमारे पूर्वजों ने फांसी पर लटक कर देश की आजादी के खातिर अपनी जान दी. यह हमारा देश है और हम इससे उतना ही प्यार करते हैं जितना बाकी लोग करते हैं.
-अकरम रजा, तिरंगा यात्रा में शामिल युवक