उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी में मनाया गया गुरु नानक देव का 550वां प्रकाशोत्सव

भारत समेत पूरी दुनिया में आज धूमधाम से गुरु नानक देव जी महाराज का आज 550वां प्रकाशोत्सव मनाया जा रहा है. वहीं वाराणसी में भी इस बेहद खास मौके पर गुरुद्वारों को विशेष रूप से सजाया गया. इस दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ भी देखी जा रही है.

गुरु नानक देव का 550वां प्रकाशोत्सव.

By

Published : Nov 12, 2019, 3:19 PM IST

वाराणसी:वाराणसी में सिख धर्म के प्रवर्तक गुरु नानक देव जी महाराज का आज 550वां प्रकाशोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है. सुबह से ही लाखों की तादाद में श्रद्धालु दर्शन करने पहुंच रहे हैं.

गुरु नानक देव का 550वां प्रकाशोत्सव.

आज गुरु नानक देव जी का 550वां प्रकाशोत्सव मनाया जा रहा है. गुरु नानक जी ने पूरे देश को एकजुट करने और सभी धर्मों और सभी वर्गों के लोगों को एक साथ लाने में बेहद ही मुख्य भूमिका निभाई है. यही नहीं आज सुबह से ही गुरुद्वारे में भजन हो रहा है. लोग भारी संख्या में भजन का लुत्फ उठाते नजर आए. इस दौरान आसपास के मार्गों पर भारी भीड़ भी देखी गई.

ये भी पढ़ें- कार्तिक पूर्णिमा: गंगा के घाटों पर उमड़ा आस्था का सैलाब

गुरु नानक देव जी ने देश को एक नई दिशा देने में जो भूमिका निभाई है. वह बेहद ही प्रमुख माना जाता है, क्योंकि उस समय भारत बेहद ही कठिनाइयों से गुजर रहा था. गुरु नानक जी ने जाति व्यवस्था, वर्ण व्यवस्था आदि समस्याओं पर लोगों को जागरूक किया और एक नए समाज का निर्माण करने में अग्रिम भूमिका निभाई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details