उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीडीओ के निरीक्षण में ग्राम पंचायतों में दिखी लापरवाही, कईयों पर कार्रवाई - action on negligence health worker in varanasi

कोरोना वायरस की दूसरी लहर शहर के बाद अब गांव की तरफ बढ़ रही है. गांव में संक्रमण को रोकना शासन-प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती बन गई है. इसी के मद्देनजर गांवों साफ-सफाई से लेकर कई तरह की स्वास्थ्य संबंधी कार्यक्रम गांवों में चलाए जा रहे हैं. मुख्य विकास अधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने वाराणसी के ग्राम पंचायतों का निरक्षण कर कार्यक्रमों के प्रगति की जानकारी ली.

सीडीओ ने ग्राम पंचायतों का किया निरीक्षण
सीडीओ ने ग्राम पंचायतों का किया निरीक्षण

By

Published : May 20, 2021, 9:01 AM IST

वाराणसीः मुख्य विकास अधिकार मधुसूदन हुल्गी ने कोरोना वायरस के मद्देनजर ग्राम पंचायतों में चलाए जा रहे स्वास्थ्य संबंधी कार्यक्रमों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने गाम पंचायतों में हो रहे सफाई अभियान और कोविड पॉजिटिव/ कोविड लक्षण वाले व्यक्तियों के मेडिकल किट वितरण का निरीक्षण किया. सीडीओ ने संबंधित अधिकारियों से कार्य की प्रगति के संबंध में जानकारी ली.

सीडीओ ने ग्राम पंचायतों का किया निरीक्षण
अधिकारी द्वारा नहीं किया गया दायित्वों का निर्वहन
मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) द्वारा पूछने पर सहायक विकास अधिकारी पंचायत द्वारा कोई सूचना उपलब्ध नहीं कराया गया. सफाई कार्य में लगाए गए सफाई कर्मी की संख्या के बारे में पूछने पर बताया गया कि 9 सफाई कर्मी कार्य कर रहे हैं. जबकि मौके पर चार सफाई कर्मी उपस्थित थे. वहीं ग्राम पंचायत मंगारी में सफाई कार्य में लापरवाही बरतने एवं अपने दायित्वों का निर्वहन नहीं करने के संबंध में पंचायत विकास खंड पिंडरा के सहायक विकास अधिकारी सीताराम को नेटिस दिया गया.
.

पढ़ें-पंचायत चुनाव में जान गंवाने वाले शिक्षकों के प्रति योगी सरकार संवेदनहीन: अजय कुमार

अनुपस्थित सफाई कर्मी का एक दिन का वेतन रुका

मुख्य विकास अधिकारी ने निरीक्षण के दौरान देखा कि ग्राम पंचायत मंगारी में कुल 14 सफाई कर्मी तैनात हैं, लेकिन मौके पर सिर्फ चार कर्मी ही सफाई कार्य करते दिखाई दिए. उन्होंने अपने ड्यूटी से अनुपस्थित सफाई कर्मचारियों के एक दिन का वेतन रोकने के लिए जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया गया.

सीडीओ ने ग्राम पंचायतों का किया निरीक्षण
अनुपस्थित पाए गए बाल विकास परियोजना अधिकारी
इसके अलावा मुख्य विकास अधिकारी द्वारा बाल विकास परियोजना अधिकारी पिंडरा के कार्यालय का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के समय पिंडरा के बाल विकास अधिकारी विजय कृष्ण उपाध्याय अनुपस्थित पाए गए. उनके कार्यालय के बाहर बहुत सी गंदगी पाई गई, जिसके के बाद उन्हें चेतावनी देते हुए उनके एक दिन के वेतन रोकने का आदेश दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details